
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल. (फाइल फोटो)
नेशनल चैंपियन और शीर्ष वरीय सौरव घोषाल ने अंतिम गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर को हराकर इंडिया ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब जीता.
यह भी पढ़ें : जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल नेशनल स्क्वैश चैंपियन बने
VIDEO : जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल से बातचीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने 67 मिनट तक चले फाइनल में 33वें नंबर के खिलाड़ी म्यूलर को 3-2 से हराकर पीएसए टूर पर चार महीने में स्वदेश में दूसरा खिताब जीता. घोषाल ने अंतिम गेम में 3-7 और 5-8 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 11-9 5-11 6-11 11-7 12-10 से जीत दर्ज की.