
राफेल नडाल ने इटली के सिमोने बोलेली को 6-4, 6-3, 7-6 से हराया (फाइल फोटो)
खास बातें
- सोमवार को नडाल का मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा था
- उस समय तक नडाल दो सेट में हासिल कर चुके थे जीत
- सेरेना विलियम्स ने प्लिसकोवा को हराया, शारापोवा भी जीतीं
क्ले कोर्ट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. एक दिन के इंतजार के बाद नडाल को यह जीत मिली. उधर, बेटी को जन्म देने के बाद ग्रैंडस्लैम में वापसी कर रहीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी पहले दौर का मैच जीतने में सफल रही. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 रूस की मारिया शारापोवा भी महिला वर्ग के दूसरे दौर के पहुंच गई हैं. वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने पहले दौर के मैच में इटली के सिमोने बोलेली को दो दिन में 6-4, 6-3, 7-6 (11-9) से मात दी. यह मैच सोमवार को शुरू हुआ था, लेकिन खत्म मंगलवार को हुआ. सोमवार को नडाल ने दो सेट जीत लिए थे और तीसरे सेट में 3-3 से बराबरी पर थे तभी बारिश आ गई थी जिसके कारण मैच रोकना पड़ा था.
One win down...
Serena is back, and we've got the highlights. https://t.co/LwpDYoT2fz#RG18pic.twitter.com/Ndx8hzeDCB
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 30, 2018 दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने इटली के पाउलो लोरेंजी को एक घंटे 42 मिनट तक मैच में 6-1, 6-2, 6-4 से परास्त कर दूसरे दौर में कदम रखा. ब्रिटेन के काइल एडमंड ने भी लगातार चौथे साल दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. 16वीं सीड एडमंड ने आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनुअर को 6-4, 6-2, 6-3 से हराया. दूसरे दौर में उनका सामना हंगरी के माटरेन फुक्सोविक्स से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में कनाडा के वासेक पोस्पिसील को 6-3, 6-3, 7-6 से हराया.वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्लैम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comमहिला एकल वर्ग में शारापोवा ने नीदरलैंडस की रिचेल हैगेनकैम्प को दूसरे दौर में जगह बना ली है. वर्ल्ड नंबर-30 शारापोवा ने हैगेनकैम्प को एक घंटे 54 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1,4-6, 6-3 से मात दी. अगले दौर में शारापोवा का मुकाबला क्रोएशिया की डोना वेकिक से होगा. स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने भी अपना पहले दौर का मुकाबला जीतने में सफल रही हैं. करियर में अब तक 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी पूर्व नंबर-1 अमेरिका की विलियम्स ने कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को हराकर दूसरे दौर का टिकट कटाया. 36 साल की सेरेना ने साल के अपने पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पहले दौर में प्लिस्कोवा को 7-6, 6-4 से मात दी. अपने चौथे फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में लगी सेरेना ने यह मुकाबला एक घंटे 45 मिनट में अपने नाम किया. 2016 में फ्रेंच ओपन जीतने वाली स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को दो घंटे पांच मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-2 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया.महिला एकल वर्ग के अन्य मुकाबले में आस्ट्रेलिया की समांथा स्तोसुर ने बेल्जियम की यानिना विकमायेर को 6-2, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर का टिकट हासिल किया. (इनपुट: एजेंसी)