
सेरेना विलियम्स
खास बातें
- फ्रेंच ओपन की शुरुआत 27 मई से
- रेना साल के पहले बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं
- करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं सेरेना ने
स्पेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा और अमीका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. फ्रेंच ओपन की शुरुआत 27 मई से हो रही है. बरहहाल सेरेना विलियम्स को उस खास नियम का फायदा नहीं मिल पाएगा, जिसके बारे में डब्ल्यूटीए बहुत ही गंभीरता के साथ विचार कर रही है.
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीया खिलाड़ी मुगुरुजा ने साल 2016 में करियर का पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. अमरीका की 36 वर्षीया खिलाड़ी सेरेना इस साल टेनिस कोर्ट में वापसी करने के बाद पहले बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. पिछले साल सितम्बर में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था.सेरेना ने अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. इसमें तीन फ्रेंच ओपन खिताब भी शामिल हैं.Serena Williams - with husband Alexis Ohanian - is the latest star to be spotted at St George's Chapel in Windsor #RoyalWeddingpic.twitter.com/ERZEqAlkpi
— ITV News (@itvnews) May 19, 2018
यह भी पढ़ें: ATP RANKING: इन अंकों ने राफेल नडाल को फिर से बनाया रैंकिंग का बादशाह
इसी बीच डब्ल्यूटीए ने कहा है कि वह नियम के तहत शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को सुरक्षा देने पर विचार कर रहे हैं, जो मातृत्व के बाद कोर्ट पर लौटती हैं. इस पर मारिया शारापोवा ने कहा कि मैं यह बदलाव देखना पसंद करूंगी. वास्तव में, किसी महिला के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से वापसी करने के लिए यह एक बेहतरीन विचार है.News for #Moms Serena Williams Losing Her Seeding After Coming Back From Maternity Leave is Making Us All Kinds of Enraged https://t.co/Y3mybqjNGv#flexible#kids#workpic.twitter.com/LF3JhX0MhY
— SJ Lefevre (@AJBCSurveys) May 23, 2018
VIDEO: जब डेढ़ साल पहले सेरेना विलियम्स ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
लेकिन इसका लाभ सेरेना नहीं ही उठा पाएंगे. वजह साफ है कि यह नियम अगले साल से लागू होगा