सेरेना विलियम्स बेटी को जन्म देने के बाद WTA टूर में वापसी की तैयारियों में जुटी हैं (फाइल फोटो)
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स, बेटी को जन्म देने के बाद डब्ल्यूटीए टूर में वापसी की तैयारियों में जुटी हैं. उनका कहना है कि वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. सेरेना इस हफ्ते इंडियन वेल्स हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में भाग लेंगी जो 2017 का ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद उनका पहला पूर्ण टूर्नामेंट होगा. जब सेरेना ने पिछले साल मेलबर्न में यह ट्रॉफी हासिल की थी, तब वह गर्भवती थीं. इसके बाद से सितंबर में उनकी बेटी के जन्म तक वह 2017 में नहीं खेल पाईं.सेरेना और उनकी बहन वीनस विलियम्स ने कल रात मेडिसन स्क्वायर गार्ड में हुए टाई ब्रेक टेन्स टूर्नामेंट में शिरकत की. यह आठ महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शनी टूर्नामेंट था जिसमें आमतौर पर होने वाले गेम और सेट के बजाय 10 अंक के टाईब्रेकर मैच थे.
यह भी पढ़ें: पूर्व नंबर वन महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स भी ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटीं
सेरेना ने अपना पहला मैच जीता लेकिन वह सेमीफाइनल में हार गईं. यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने चीन की झांग शुआई को 10-3 से हराकर 250,000 डॉलर ईनामी राशि का यह टूर्नामेंट जीता. उन्होंने वीनस और कोको वांदेवेघे को पराजित किया. सेरना इस साल यह पहला एकल मैच खेल रही थी, उन्होंने कहा, ‘यह मैच अच्छा रहा.काश मैंने कुछ और शॉट लगा लिए होते. सेरेना ने पहले दौर में मारियन बार्तोली पर 10-5 से जीत दर्ज की. सेरेना पिछले महीने अपनी बहन वीनस के साथ फेड कप युगल मुकाबले में कोर्ट पर उतरी थीं लेकिन उन्हें हार मिली थी.
वीडियो: वीनस को हराकर सेरेना ने जीता अपना 23वां ग्रैंडस्लैम सेरेना ने कहा कि उनका लक्ष्य इस सत्र में ‘ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना है.’उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर किसी को काफी उम्मीदें होनी चाहिए. मैं यही संदेश दे रही हूं.’उन्हें इंडियन वेल्स में वरीयता नहीं मिली है और वह अपने अभियान की शुरूआत कजाकिस्तान की 53वीं रैंकिंग की जरिना डियास के खिलाफ करेंगी. वीनस ने अपनी बहन के बारे में कहा, ‘उसमें ताकत और गहराई है. वह खेलना जानती है.’
Advertisement
Advertisement