
बॉक्सर शिवा थापा (फाइल फोटो)
शिवा थापा तीसरे भारतीय मुक्केबाज बन गए, जिनका विश्व चैंपियनशिप में पदक पक्का है और सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही वह ओलिंपिक कोटा स्थान हासिल करने के भी करीब पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें
शिवा (56 किलो) ने कतर के हकार इर्सेकर को 3-0 से हराया। अब वह ओलिंपिक कोटा स्थान हासिल करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। वह सेमीफाइनल में हार गए तो उन्हें रियो ओलिंपिक में जगह पक्की करने के लिए बॉक्स ऑफ खेलना होगा।
शिवा का कम से कम कांस्य पक्का है और वह विजेंदर सिंह (2009) तथा विकास कृष्णन (2011) के बाद विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज होंगे। विकास कृष्णन (75 किलो) सेमीफाइनल में मिस्र के होसाम अब्दीन से 0-3 से हारकर बाहर हो गए।
शिवा ने जीत के बाद कहा, 'मैंने अपनी एकाग्रता बनाए रखी और ज्यादा से ज्यादा क्लीन मुक्के बरसाने का प्रयास किया। वह जिस तरीके से खेल रहा था, वह खुशकिस्मत रहा कि उसे चेतावनी नहीं मिली। मुझे अब पदक का यकीन है लेकिन मेरा लक्ष्य ओलिंपिक कोटा है।' अब उनका सामना उजबेकिस्तान के मुरोजोन अखमादालीव से होगा, जिसने उन्हें पिछले महीने एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था।