
शिव थापा ने किर्गिस्तान के ओमुरबेक मालाबेकोव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई (फाइल फोटो)
खास बातें
- किर्गिस्तान के बॉक्सर पर भारी पड़े शिव थापा
- सुमित ने मंगोलियाई बॉक्सर को दी शिकस्त
- तीन अन्य बॉक्सर भी बना चुके हैं अंतिम 8 में जगह
चौथे वरीय शिव थापा (60 किग्रा) ने आज यहां चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज कर एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया. विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी और एशियाई प्रतियोगिता के दो बार के पदकधारी शिव ने किर्गिस्तान के ओमुरबेक मालाबेकोव को पछाड़कर अंतिम 8 में जगह सुनिश्चित की. शिव अब कल क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के चु एन लाई से भिड़ेंगे.
उनके अलावा सुमित सांगवान (91 किग्रा) ने बीती रात मंगोलिया के अर्दनेबायार सांदागसुरेन को अंतिम 16 की बाउट में शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. एशियाई ओलिंपिक क्वालीफायर के पूर्व स्वर्ण पदकधारी सुमित ने तीसरे वरीय चीन के फेंगकाई यु से भिड़ेंगे. विकास कृष्ण (75 किग्रा), गौरव बिधुड़ी (56 किग्रा) और अमित फांगल (49 किग्रा) अन्य भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्होंने अभी तक क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. इस टूर्नामेंट में 28 देशों के 179 मुक्केबाज शिरकत कर रहे हैं जो अगस्त-सितंबर में जर्मनी के हैम्बर्ग में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप का क्वालीफायर है. प्रत्येक 10 वजन वर्गों में से शीर्ष छह मुक्केबाज इसके लिये क्वालीफाई करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)