शुभंकर डे ने लिन डान को सीधे गेम में 22-20, 21-19 से हराया
भारतीय खिलाड़ी शुभंकर डे ने गुरुवार को यहां सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पूर्व विश्व और ओलिंपिक चैम्पियन चीन के लिन डान को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया है. शुभंकर ने यह अहम मुकाबला सीधे गेमों में 22-20, 21-19 से जीतकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. दुनिया के 64वें नंबर के शुभंकर ने मौजूदा 12वें नंबर के खिलाड़ी लिन डान को 45 मिनट में शिकस्त दी जिनके नाम पांच विश्व चैम्पियनशिप खिताब और दो बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी हैं.गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले किदाम्बी श्रीकांत ने भी डेनमार्क ओपन में लिन डान को हराया था.श्रीकांत भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
Badminton: साइना नेहवाल ने की पुष्टि, दिसंबर में पारुपल्ली कश्यप से करेंगी विवाह
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी पारूपल्ली कश्यप ने स्थानीय खिलाड़ी एलेक्सजेंडर रूवर्स को 21-14 21-12 से शिकस्त दी. क्वार्टरफाइनल में शुभंकर का सामना इंग्लैंड के सातवें वरीय टोबी पेंटी से होगा जबकि कश्यप की भिड़ंत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगी.
वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट
टूर्नामेंट के डबल्स वर्ग में भारत के लिए दिन निराशाजनक रहा जिसमें अरुण जार्ज और संयम शुक्ला तथा एमआर अर्जुन और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ियों को हार का मुंह देखना पड़ा. (इनपुट: एजेंसी)
Advertisement
Advertisement