
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फाइल फोटो
खास बातें
- रियल मैड्रिड ने जीता क्लब विश्व कप यूएई-2017 का खिताब
- एक साल में रियल का पांचवां खिताब
- पहले कभी नहीं किया क्लब ने ऐसा कारनामा
सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में खुद को शुमार कर चुके क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रविवार को अबु धाबी में अपने बिखेरे जलवे से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कहने को तो उन्होंने आसान काम को अंजाम दिया, लेकिन यह भी सच है कि अगर वह ऐसा नहीं करते, तो उनकी टीम रियर मैड्रिड क्लब विश्व कप यूएई-2017 का खिताब भी नहीं जीत पाती. लेकिन अपने काम से रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड को साल का पांचवां खिताब दिला दिया.
Campeones pic.twitter.com/aPjiyE6NMI
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 17, 2017
दरअसल रोनाल्डो ने अबु धाबी में ग्रेमियो के खिलाफ एकमात्र गोल मिली फ्री-किक के जरिए किया. फुटबॉलप्रेमी कह सकते हैं कि गोल करने के यह तरीका आसान है. लेकिन खिताबी मुकाबले और दबाव के पलों में बड़े से बड़े फुटबॉलर फ्री-किक पर भी गोल दागने से चूक जाते हैं, लेकिन रोनाल्डो के पैरों ने फाइनल में एकदम सही निशाना साधा और इसी के साथ रियल मैड्रिड ने ग्रेमियो को 1-0 से पटखनी दे दी.
Proud!!! Champions of the world pic.twitter.com/HpRRty01r2
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 16, 2017
यह भी पढ़ें : फीफा ने की बड़ी कार्रवाई, ब्राजील फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पर लगाया प्रतिबंध
यह भी पढ़ें
चार साल में तीसरा क्लब विश्व कप खिताब जीतने के बाद मैड्रिड ने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम के रूप में
चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना की बराबरी कल ली. जिनेडिन जिडान की टीम इससे पहले इस साल ला लीगा, चैंपियंस लीग,
यूएएफ सुपर कप और स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीत चुकी है.
VIDEO: जानिए कि भारत के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में कैसे बढ़ रही है फुटबॉल की लोकप्रियता
मैच का एकमात्र गोल मध्यांतर के आठ मिनट बाद रोनाल्डो ने फ्री किक पर किया. रोनाल्डो ने कहा, ‘हम जीतना चाहते थे क्योंकि रियल मैड्रिड ने एक साल में पांच ट्राफी कभी नहीं जीती.