
उसेन बोल्ट ने बीजिंग ओलिंपिक में 100 और 200 मीटर की इवेंट में गोल्ड जीते थे (फाइल फोटो)
खास बातें
- बीजिंग में रिेले रेस में जमैका ने जीता था गोल्ड
- इस दल में कार्टर, बोल्ट, फ्रेंटर और पावेल थे शामिल
- इसमें से नेस्टा कार्टर डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे
महान एथलीट और जमैका के पूर्व फर्राटा धावक उसेन बोल्ट एक और ओलिंपिक गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाएंगे क्योंकि चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में उनके टीम के साथी रहे नेस्टा कार्टर की डोपिंग अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया है. गौरतलब हे कि कार्टर जमैका की उस टीम के सदस्य थे जिसने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड जीता था. इस टीम में कार्टर के अलावा बोल्ट , माइकल फ्रेटर और असाफा पावेल भी शामिल थे कार्टर डोप परीक्षण में विफल रहे थे जिसके बाद टीम का पदक वापस ले लिया गया था.
जमैका में अंतिम रेस में दौड़े उसेन बोल्ट, अपने हीरो को विदाई देने उमड़ी फैंस की भीड़...
खेल पंचाट का फैसला अगर कार्टर के हक में होता तो बोल्ट के नाम 9 ओलिंपिक स्वर्ण पदक हो जाते जिन्होंने अपने करियर का समापन 8 स्वर्ण पदकों के साथ किया था. बीजिंग ओलिंपिक की चार गुणा 100 मीटर रिले के दौरान बोल्ट ने तीसरे नंबर पर बेटन लिया था. इस मुकाबले में जमैका के दल ने न केवल स्वर्ण पदक जीता था बल्कि वह विश्वरिकॉर्ड भी बनाने में सफल रहा था. बोल्ट ने बीजिंग में 100 और 200 मीटर की इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीते थे.
वीडियो: मशहूर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा से विशेष बातचीत
रिले रेस में बोल्ट की कोई चूक नहीं थी लेकिन अपने सहयोगी की चूक के कारण उन्हें अपना गोल्ड गंवाना पड़ा. रिले रेस में कार्टर के सैंपल में प्रतिबंधित द्रव्य पाया गया. इसके कारण रिले रेस में भाग लेने वाले चारों एथलीटों को मेडल गंवाना पड़ा. (इनपुट: एजेंसी)