
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने गुरुवार को कहा कि देश में फुटबॉल के लिए काम करना खेल संघों, क्लबों और राष्ट्रीय महासंघ का है, न कि इसके लिए बाहर से मदद मांगी जानी चाहिए।
भूटिया ने एतिहाद एवं जेट एयरवेज मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल संस्था में आयोजित एक समारोह से इतर ये बातें कहीं।
भूटिया ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्लब भारत आ रहे हैं, लेकिन देश में स्थानीय प्रयास से खेल का विकास होना चाहिए।
भूटिया ने पत्रकारों से कहा, 'क्लबों, राज्य खेल संघों एवं महासंघों को फुटबॉल को बढ़ावा देने के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए। यह हमारा काम है, और दूसरा कोई खेल को बेहतर तरीके से आगे नहीं ले जा सकता और न ही बेहतरीन खिलाड़ी को आगे ला सकता है।'
भूटिया ने आगे कहा, 'यह अच्छी बात है कि विदेशी क्लब यहां रुचि दिखा रहे हैं। वे यहां आने चाहते हैं, और लंबे समय तक रुकना चाहते हैं। लेकिन विदेशी क्लबों द्वारा हमारे यहां बिताए गए एक-दो सप्ताह की अवधि से हमें बहुत फायदा नहीं मिलने वाला।'