
फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा ने ब्रिटेन के खिलाड़ी को हराया (फाइल फोटो)
खास बातें
- साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन की सोमवार को शुरुआत हो गई है
- सोंगा ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है
- ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस को हार का सामना करना पड़ा
फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विबंलडन की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने सोमवार को पहले दौर के मैच में ब्रिटेन के खिलाड़ी को मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस पहले दौर का मुकाबला पूरा नहीं कर पाए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
सोंगा ने ब्रिटेन के कैमरून नूरी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे 22 मिनट तक चला.
वहीं किर्गियोस फ्रांस के पीयरे ह्यूज हेर्बट के साथ मुकाबला पूरा नहीं कर पाए. हालांकि जब खेल रुके तब हेबर्ट 6-3, 6-4 से आगे थे. यह मैच 58 मिनट ही चला.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)