किदांबी श्रीकांत इस समय दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं (फाइल फोटो)
खास बातें
दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में खेलेंगे
चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं श्रीकांत
कहा, मेरे लिए नंबर वन बनने से ज्यादा जीतना अहम
मुंबई: जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद देश के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत अब पूरी तरह से फिट हैं. यह जानकारी देते हुए श्रीकांत ने कहा कि दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने पर ध्यान देने की जगह आगामी दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स जीतना अधिक महत्वपूर्ण है. यहां क्रिकेट क्लब आफ इंडिया द्वारा मानद आजीवन सदस्यता दिए जाने के बाद श्रीकांत ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने के बारे में नहीं सोच रहा. सुपर सीरीज फाइनल्स (दुबई में) जीतना अधिक महत्वपूर्ण है. मैं सिर्फ प्रदर्शन के बारे में सोचता हूं, रैंकिंग के बारे में नहीं.’
श्रीकांत ने कहा, ‘अगर मैं सचमुच में अच्छा प्रदर्शन कर पाया या टूर्नामेंट जीत पाया तो दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बन जाऊंगा.’दुबई विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स का आयोजन 13 से 17 दिसंबर तक किया जाएगा. श्रीकांत फिलहाल दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियनशिप से मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु
इस साल चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले हैदराबाद के श्रीकांत नागपुर में राष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान जांघ में लगी चोट के बाद दो टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाए थे. (इनपुट: एजेंसी)