
प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत की सभी पांच मुक्केबाजों ने आज यहां जीत के साथ एआईबीए महिला युवा विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. तेजी से उभरती हुई मुक्केबाज अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) की अगुवाई में भारतीय मुक्केबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया. अंकुशिता ने आक्रामक खेल दिखाते हुए तुर्की की एलुक कागला को सर्वसम्मत फैसले से हराया. शशि चोपड़ा (57 किग्रा), ज्योति गुलिया (51 किग्रा), नीतू (48 किग्रा) और साक्षी चौधरी (54 किग्रा) भी अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : 7 साल की तजम्मुल इस्लाम का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
भारत के लिए सबसे पहले ज्योति रिंग में उतरी जिन्होंने उक्रेन की अनास्तासिया लिसिंस्का को शिकस्त दी. शशि ने दूसरी वरीयता प्राप्त ताइवान की लिन ली वेई यी को हराया. शाम के सत्र में नीतू ने बुल्गारिया की एमी मारी टोडोरोवा को प्री क्वार्टर फाइनल में हराया जबकि साक्षी ने बंटे हुए फैसले में रूस की चौथी वरीय इंदिरा शुदाबायेवा को हराकर उलटफेर किया. नेहा यादव (81 किग्रा से अधिक) और अनुपमा (81 किग्रा) पहले ही सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए दो पदक पक्के कर चुकी हैं. भारत में पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता में 38 देशों के 150 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.
VIDEO: 7 साल की तजम्मुल इस्लाम का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)