
रोनाल्डिन्हो को ब्राजील को नामी फुटबॉलरों में शुमार किया जाता था (फाइल फोटो)
वर्ल्डकप जीतने वाली ब्राजीली फुटबॉल टीम के सदस्य रोनाल्डिन्हो खेल से संन्यास के बाद अब राजनीति के मैदान में किस्मत आजमा सकते हैं. रोनाल्डिन्हो के भाई और एजेंट रोबटरे एसिस ने इसकी पुष्टि की है. एसिस ने कहा है कि 37 के रोनाल्डिन्हो को ब्राजीली सीनेट सीट के लिए प्रस्ताव मिला है. कंजरवेटिव प्रीटोरिया पार्टी ने अगले साल होने वाले संघीय चुनावों के लिए रोनाल्डिन्हो को यह प्रस्ताव दिया है. रोनाल्डिन्हो को ब्राजील को नामी फुटबॉलरों में शुमार किया जाता था.
यह भी पढ़ें: इस बात का अभी तक गम है लियोनेल मेसी को
रोनाल्डिन्हो को इस संबंध में अप्रैल से पहले फैसला लेना है क्योंकि यह ब्राजीली चुनाव आयोग के समक्ष अपनी उम्मीदवारी पेश करने की अंतिम तिथि है. रोनाल्डिन्हो ने हालांकि आधिकारिक तौर पर फुटबाल से संन्यास की घोषणा नहीं की है.
वीडियो: झुग्गी में रहती हैं और फुटपाथ पर फुटबॉल की प्रैक्टिस करती हैं मैरी
दो बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर चुने जा चुके रोनाल्डिन्हो 2002 में वर्ल्डकप जीतने वाली ब्राजील टीम के सदस्य रहे हैं. (इनपुट: एजेंसी)