प्रतीकात्मक चित्र
अंतरराष्ट्रीय मास्टर तानिया सचदेव ने अमेरिकी चैंपियन सबीना फोइसर को हराकर भारतीय टीम को विश्व महिला शतरंज टीम चैंपियनशिप के दूसरे दौर में अमेरिका पर 2.5-1.5 की जीत दिलाई. मुकाबले की अन्य बाजियों में डी. हरिका ने अन्ना जेटनस्कीह से ड्रॉ खेला जबकि पद्मिनी राउत ने केटरीना नेमकोवा के खिलाफ अंक बांटे.
एस. विजयलक्ष्मी मुश्किल हालात से उबरते हुए अक्षिता गोर्टी के खिलाफ ड्रॉ खेलने में सफल रही. इस जीत से भारत तीन अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. उसने पहले मुकाबले में जॉर्जिया को बराबरी पर रोका था. रूस ने वियतनाम को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत से चार अंक के साथ बढ़त बना ली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement