
सौम्यजीत घोष ने तीन साल बाद अपना पहला खिताब जीत यूटेटे नेशनल रैंकिंग (सेंट्रल जोन) टेबल टेनिस टूर्नामेंट में हरियाणा की बादशाहत को कायम किया. यहां सोमवार को एसएजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए पुरुष एकल वर्ग के ऑल हरियाणा फाइनल मुकाबले में जीत चंद्रा को 4-1 से हराया.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें: TENNIS: ऐसा Leander Paes के साथ पिछले 19 साल में पहली बार हुआ
सौम्यजीत के लिए चीजें आसान तो लग रही थीं लेकिन फिर भी उन्हें जीत की बाधा को पार करना पड़ा. पूर्व नेशनल चैम्पियन को थोड़ी आसानी इसलिए हुई क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी को साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई.
VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बातचीत की थी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
यहां सौम्यजीत 2-0 से आगे थे. जीत ने हालांकि दम दिखाया और मैच पूरा किया.