4 स्टेप्स को फॉलो कर पता कर सकते हैं कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल.
अकसर हमारे मन में एक चीज घूमती रहती है कि कौन हमारी फेसबुक प्रोफाइल देख रहा है. इस चीज की सभी के मन में जिज्ञासा रहती है. कौन रोज आपकी प्रोफाइल देख रहा है या कौन आपकी प्रोफाइल फोटो खोलकर देख रहा है. इस बात का पता चल सकता है. वो भी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके. आइए जानते हैं....
पढ़ें- शोध में खुलासा- भौतिकवादी फेसबुक का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं
पता करने के लिए क्या करना होगा
कौन हमारी फेसबुक प्रोफाइल पर विजिट कर रहा है इसके लिए आपको फेसबुक फ्लेटबुक (Facebook Flatbook) एप इंस्टॉल करना होगा. गूगल क्रोम पर ये ऐप इंस्टॉल करने के लिए आपको क्रोम एक्टेंशन पर जाना होगा. जिसके बाद आसानी से पता लगा सकते हैं. आइए अब जानते हैं कैसे करें इसे इंस्टॉल...
पढ़ें- इंस्टाग्राम पर बिजनेस कर कमा सकते हैं मोटी रकम, फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स
पढ़ें- अब फेसबुक पर कोई भी नहीं वायरल कर सकता आपकी NUDE फोटो, जानिए कैसे
स्टेप 2- इसके बाद एड टू क्रोम पर जाएं. जिसके बाद आपको 'Added to Chrome' दिखाई देगा.
स्टेप 4- जिसके बाद आपको बाएं तरफ कई आइकन नजर आएंगे. जिसमें आपको दूरबीन जैसा एक आइकन नजर आएगा. जिसके बाद अगर आप वहां क्लिक करेंगे. तो पता लग जाएगा कि कौन आपकी प्रोफाइल को देख रहा है.
देखें वीडियो- फेसबुक से हमेशा के लिए नाता तोड़ने का तरीका
Advertisement
Advertisement