बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. अपनी नई-नई एक्टिविटी से वो खूब धमाल मचा रही हैं. रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने 'जाने भी दो यारों (Jaane Bhi Do Yaaron)' के महाभारत (Mahabharat) वाले सीन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जाने भी दो यारों' फिल्म का यह कल्ट सीन याद करें...'
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को एक यूजर ने कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के साथ आपको दोस्ती बहुत महंगी पड़ रही है.' सिद्धार्थ शुक्ला ने इसका जवाब देते हुए कहा..
इस साझेदारी के तहत सुपरनैचुरल थ्रिलर शैली में प्रतिलिपि के अग्रणी लेखकों में से एक, वर्षा श्रीवास्तव की बुक ट्राईलॉजी पर आधारित वेबसीरीज (We Series) का प्रतिलिपि द्वारा सहनिर्माण किया जाएगा. यह साझेदारी प्रतिलिपि द्वारा कमर्शियल लाईसेंसिंग डील करने के प्रयासों में एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे भारत में उभरते हुए लेखकों की उच्च गुणवत्ता की कहानियां उपलब्ध हो सकेंगी.
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में जेठालाल (Jethalal) बापूजी के पास बैठकर उन्हें अपने जीवन में हो रही समस्याओं के बारे में बताते हैं.
नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने कहा, "कॉमेडी एक मजेदार शैली है लेकिन इतनी आसान भी नहीं है. हालांकि, मैंने इससे पहले भी कॉमेडी की है, लेकिन यह अनुभव मेरे लिए बिलकुल नया था."
नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने मैच के दौरान अमित शाह (Amit Shah) और जय शाह (Jay Shah) की एक फोटो शेयर कर लिखा: "मुझे यह पूरी चर्चा नेपोटिज्म के आस-पास लगती है, व्यर्थ. यह कोई पहली बार नहीं है, जो मैंने देखा है."
काम के अलावा रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अब अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शम्मी कपूर की स्टाइल में झूमते हुए नजर आ रही हैं.
चिंकी मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है और इसमें वह पंजाबी सिंगर जस मानक के सॉन्ग 'मेरा सैंया प्यार नहीं करदा' डांस कर रही हैं.
Bigg Boss 15: वैसे भी बिग बॉस 14 फिनाले के दौरान ही सलमान खान (Salman Khan) ने ऐलान कर दिया है कि बिग बॉस 15 के लिए तैयारियां जल्द ही शुरू होने वाली हैं.
इस पूरी लड़ाई में काफी लोग थे लेकिन एक चाचा अपनी हेयर स्टाइल की वजह से काफी फेमस हो गए सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के बाद चाचा का क्रेज इतना ज्यादा बढ गया जिसके बाद #Chahcha ट्रेंड करने लगे.
इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अंदाज देखने लायक है. सिर्फ इतना ही नहीं बिग बॉस 13 जीतने के बाद से सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है और जब भी एक्टर कोई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं वह वायरल होने लगता है.
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखने को मिलेगा कि लॉकडाउन के दौरान भोगीलाल को क्रेडिट पर दिए हुए सामान का भुगतान न मिलने के कारण जेठालाल के व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ रहा है.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की हाउस पार्टी करते हुए कई फोटो और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह अपने पति और फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं. यह हाउस पार्टी रुबीना (Rubina Dilaik) के पति अभिनव ने पत्नी की जीत की खुशी में सरप्राइज प्लान किया था और इस पार्टी के बारे में रुबीना को बिल्कुल भी पता नहीं था. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही रुबीना के पति उन्हें घर के अंदर लेकर आते हैं उनके दोस्त उन्हें बधाइयां देने लगते हैं इसी पर रुबीना कहती है ''आरे मुझे बता तो देते मैं भी ड्रेस चेंज कर लेती''.