बालिका वधू एक्ट्रेस अविका गौर ने शेयर की गाउन में खूबसूरत Photos, बोलीं- मुझे यहां तक पहुंचने के लिए...

अविका गौर (Avika Gor) ने सिल्वर गाउन में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका लुक बेहद शानदार नजर आ रहा है.

बालिका वधू एक्ट्रेस अविका गौर ने शेयर की गाउन में खूबसूरत Photos, बोलीं- मुझे यहां तक पहुंचने के लिए...

अविका गौर (Avika Gor) ने सिल्वर गाउन में शेयर किया फोटो

खास बातें

  • अविका गौर ने गाउन में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • फोटो में दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज
  • अविका गौर ने फोटो शेयर कर लिखा लंबा-चौड़ा कैप्शन
नई दिल्ली:

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) इन दिनों अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपना वजन कम किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अविका गौर एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने सिल्वर गाउन में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका लुक बेहद शानदार नजर आ रहा है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि धारणा कभी  भी सच्चाई नहीं होती है, लेकिन हम अपनी धारणा को कुछ नहीं, बल्कि एक सच्चाई के तौर पर मानते हैं. 

Perception is almost never the reality, and yet, we always think of our perception as nothing but the truth. When I looked at various successful people(actors, business people, etc), I often thought that they got lucky or they were blessed or that they were at the right place at the right time. Even when I used to think of my own story, I used to think that maybe I just got lucky to get so much so early in life. But recently when I looked back at my journey, I can see all that I had to do to get to where I am & all that I received in the process. And that made me realize how much effort every successful person puts to consistently perform better. I can now see how many sacrifices it takes to actually achieve any goal - a personal goal, a professional goal, a financial goal, a fitness goal, even a mental health goal. It's easy to think that everyone got it easy, that they didn't really deserve it, but we never know the whole story, do we? So, maybe we should give everyone the benefit of doubt & try to get to know their story. This thought has made me a better listener, so that I could learn from EVERYONE'S experience. Recently, my driver shared his dream of becoming a chef with me. I also learnt a deeper level of empathy from my assistant's story. There are so many amazing stories to learn from, so maybe we should all try to learn & grow as much as we can before we let our perceptions take over. What's your story?

A post shared by Avika Gor (@avikagor) on

अविका गौर (Avika Gor) ने इस बारे में बात करते हुए आगे लिखा, "जब मैंने अपनी जिंदगी में कई सफल लोगों (एक्टर, बिजनेस मैन) को देखा तो कई बार मैंने सोचा कि वह कितने भाग्यशाली हैं, और वह सही समय पर सही जगह हैं. यहां तक कि जब मैं अपने बारे में भी सोचती हूं तो मैं यह सोचती हूं कि क्या पता मैं भी भाग्यशाली होउंगी, जो मुझे इतनी जल्दी इतना कुछ मिल गया. लेकिन जब मैं अपने पीछे के सफर की तरफ देखती हूं तो पता चलता है कि मुझे यहां तक पहुंचने और जो चीजें मैंने हासिल की है उसके लिए वह सब चीजें करनी पड़ी थीं. यही मुझे एहसास दिलाता है कि हर सफल इंसान अच्छा परफॉर्म करने के लिए कई प्रयास करता है. मैं यह देख सकती हूं कि एक गोल को पाने के लिए कितने बलिदान करने पड़ते हैं."

अविका गौर (Avika Gor) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "यह सोचना बहुत आसान है कि हर किसी को चीजें आसानी से मिल जाती हैं और वह इसके लायक नहीं हैं. लेकिन हम पूरी कहानी से परिचित नहीं होते हैं. इसलिए हमें हर किसी की कहानी जानने का प्रयास करना चाहिए. इस विचार ने मुझे एक अच्छा श्रोता बना दिया है. मैं हर किसी के अनुभव से कुछ न कुछ सीख सकती हूं. हाल ही में मेरे ड्राइवर ने अपने सपने के बारे में बताया कि वह शेफ बनना चाहते हैं. मैं अपनी असिस्टेंट की कहानी से भी काफी कुछ चीजें सीखीं. यहां सीखने के लिए कई ऐसी कहानियां होती हैं. इसलिये हम सभी को एक बार प्रयास जरूर करना चाहिए और सीखने की कोशिश करनी चाहिए, जितना हम कर सकते हैं."
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Subscribe NDTV Zaika: Egg Masala Curry Recipe | कैसे बनाएं एग करी