
Bigg Boss 13 premiere Highlights: सलमान खान (Salman Khan) का धमाल
Bigg Boss 13 premiere Highlights: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया. सलमान खान (Salman Khan) ने एक-एक करके कंटेस्टेंट को स्टेज पर बुलाना भी शुरू कर दिया है. घर में घुसने से पहले ही बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 13 Contestants List) के बीच फाइट होने लगी है. घर में घुसने से पहले ही इस बार कंटेस्टेंट्स को टास्क भी दिए जा रहे हैं. बता दें कि सलमान खान ने सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को बुलाया और दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ डे को बुलाया. सलमान खान (Salman Khan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की परफॉर्मेंस पर भी सबकी नजरें रहेंगी. अमीषा पटेल सलमान खान के साथ बिग बॉस 13 (BB13) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय से ही नजर आ रही हैं, और उन्हें लेकर जबरदस्त सस्पेंस भी कायम है. हर कोई यही सोच रहा है कि अमीषा पटेल किस भूमिका में नजर आएंगी. लेकिन उससे पहले बिग बॉस 13 के ग्रैंड प्रीमियर में अमीषा पटेल और सलमान खान की परफॉर्मेंस सुर्खियों में हैं. गोविंदा की भांजी आरती सिंह भी शो में आई हैं जबकि अधिकतर महिला सदस्यों ने सिद्धार्थ शुक्ला को काम के लिए बेहतरीन पार्टनर बताया.
Ho rahi hai sabhi contestants ki numaaish, #BiggBoss13 ke iss special display area mein! Kya hoga iska anjaam? @BeingSalmanKhan@vivo_indiapic.twitter.com/vj81v6pdP1
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर को सलमान खान ने स्टेज पर बुलाया.
. @kaur_dalljiet aayi hai #BiggBoss13 sabke dil jeetne ke iraade se! @BeingSalmanKhan@Vivo_India#BB13pic.twitter.com/pAaQcGwFx8
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल ने ली एंट्री, सलमान खान को दिलाई कैटरीना कैफ की याद.
Yeh dikhti hai cute, magar andar se hai sherni. Aayi hai yeh Punjabi kudi #ShehnaazGill! @BeingSalmanKhan@Vivo_India#BiggBoss13#BB13pic.twitter.com/LtkDE1iU3J
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- न्यूज एंकर शेफाली बग्गा की धमाकेदार एंट्री. सलमान खान ने सिद्धार्थ डे को उनका पार्टनर बनाया है और उन्हें पुल और गार्डन की ड्यूटी मिली है.
Har kisse ka karegi khulasa apne reporter style mein, ye hai @Shefali_Bagga
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
Inka anokha andaaz dikhega only on #BiggBoss13. @BeingSalmanKhan@Vivo_India#BB13pic.twitter.com/wmUcHyO9uN
- रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने स्टेज पर हैंडकफ्ड बर्गर बनाकर दिखाया. दोनों रील लाइफ पति-पत्नी का किरदार भी निभा चुके हैं
- टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की धाकड़ परफॉर्मेंस के साथ एंट्री, सलमान खान ने भी लगाए ठुमके. रश्मि देसाई को भी किचन की ड्यूटी दी गई है. वो घर में सबके लिए शाम की चाय बनाएंगी.
Karne sabki Tapasya bhang, aa gayi hai @TheRashamiDesai ladne #BiggBoss13 ki jung! @BeingSalmanKhan@Vivo_India#BB13pic.twitter.com/gQWj82kpRx
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- टीवी की संस्कारी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी की बोल्ड एंट्री हुई है. उन्होंने 'आशिक बनाया आपने' पर शानदार डांस किया. दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सलमान खान ने देवोलीना को ब्रेकफस्ट और लंच की ड्यूटी दी.
Humaari sundar & susheel bahurani is the one & only @Devoleena_23! #BiggBoss13 ke tedhe ghar mein dekhenge inke andaaz. @BeingSalmanKhan@Vivo_India#BB13pic.twitter.com/J2c72HB6nH
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- करीना कपूर की सबसे बड़ी फैम माहिरा शर्मा की शानदार एंट्री हुई. माहिरा इस दौरान पिंक कलर के ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखीं.
Nazaakat aur adah ke saath #MahiraSharma ne rakha hai kadam in #BiggBoss13! @BeingSalmanKhan@Vivo_India#BB13pic.twitter.com/QaT3s5D1ig
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- मॉडल आसिम रियाज ने स्टाइलिश अंदाज में घर में एंट्री की. उन्होंने स्टेज पर आते ही कंटेस्टेंट्स से पंगा लेने की कोशिश की.
Apni cute smile aur hot physique ke saath #AsimRiaz aaya hai #BiggBoss13 mein dikhane apna charisma! @BeingSalmanKhan@Vivo_India#BB13pic.twitter.com/0KlLaK3tih
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- सलमान खान ने अबु मलिक को स्टेज पर बुलाया. उन्होंने फी-फी-फी सॉन्ग से दर्शकों को एंटरटेन किया. अबु मलिक म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के भाई हैं.
Music, Madness aur dher saara Manoranjan layenge #AbuMalik#BiggBoss13 ke ghar mein! @BeingSalmanKhan@Vivo_India#BB13pic.twitter.com/ZOKYFYh8gB
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- बिग बॉस 13 के स्टेज पर पारस छाबड़ा ने ली एंट्री. पारस छाबड़ा स्प्लिट्सविला के विनर भी रह चुके हैं.
Yeh hai #ParasChhabra, karne aaye hai #BiggBoss ka game win!
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
Dikhega inka har roop only on #BiggBoss13. @BeingSalmanKhan@Vivo_Indiapic.twitter.com/BecBLpl40A
- सलमान खान ने दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर सिद्धार्थ डे को बुलाया. सलमान खान उनकी परफॉर्मेंस पर हंस-हंसकर लोटपोट हो गए.
Yeh hai #SiddharthDey jo aayein hai khelne #BiggBoss13 ka khel with his heart! @BeingSalmanKhan@Vivo_Indiapic.twitter.com/q1hLvj9ogF
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
- सलमान खान ने सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को पहले कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया. उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया.
Jinka kar rahi hai har ladki wait, ab pata chalega unka fate! Naam hai #SidharthShukla , aaye hai karne muqabla on #BiggBoss13!@BeingSalmanKhan
— COLORS (@ColorsTV) 29 सितंबर 2019
@Vivo_Indiapic.twitter.com/JMZnGf7mzM
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के ग्रैंड प्रीमियर में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) धमाकेदार एंट्री करेंगी और सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी फिल्म 'यह है जलवा' के सॉन्ग 'मान जा दिलबर' पर डांस करेंगी. सलमान खान ने एक मजेदार वाकया भी पेश किया. सलमान खान ने बताया कि जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे जिम में कसरत कर रहे थे, तो उनका ध्यान घुंघरू की आवाज से टूट गया. सलमान खान एकदम डर गए और जिम छोड़कर जाने वाले थे लेकिन तभी देखा कि अमीषा पटेल ट्रेडमिल पर पायल पहनकर दौड़ रही है. इन दोनों कलाकारों का एक बार फिर साथ आना मजेदार रहेगा.
बिग बॉस 13 Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट्स के नाम
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)- सीरियल 'बाबुल का अंगना छूटे ना' से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला कलर्स टीवी के फेमस शो 'बालिका बधू' में भी नजर आ चुके हैं. अब जल्द ही सिद्धार्थ बिग बॉस के घर में सबका मनोरंजन करते नजर आएंगे.
रेशमी देसाई (Rashami Desai)- टेलिवीजन की फेमस बहू एक्ट्रेस रशमी देसाई हाल ही में बिग बॉस के नए प्रोमो में नजर आईं थीं. रशमी ने टेलीविजन में सीरियल 'उतरन' से शुरुआत की थी. अब जल्द ही रशमी बिग बॉस के घर में तड़का लगाती नजर आएंगी.
कोएना मित्रा (Koena Mitra)- 'मुसाफिर' फिल्म के 'साकी-साकी' गाने से सबको दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस कोएना मित्रा अब बिग बॉस के घर में सबको अपने इशारों पर नचाती नजर आएंगी.
दलजीत कौर (Daljeet Kaur)- टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर हाल ही में, जी टीवी के सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में नजर आ आईं थीं. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने बिग बॉस में एंट्री करने के लिए सीरियल को अलविदा कह दिया था.
आरती सिंह (Aarti Singh)- गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भी इस बार बिग बॉस के सीजन 13 की कंटेस्टेंट होगी.
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)- सीरियल 'नागिन 3' में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिर शर्मा भी अब बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.
शहनाज गिल (Shehnaz Gill)- पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल फेमस एलबम 'काला शाह काला' का हिस्सा रह चुकी हैं. अब जल्द ही शहनाज बिग बॉस के घर में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आएंगी.
शेफाली बग्गा (Shefali Bagga)- आजतक की एंकर शेफाली बग्गा भी इस बार बिग बॉस के घर में धमाल मचाती नजर आएंगी.
इन कंटेस्टेंट के अलावा पारस छावरा, असिम रियाज, अबू मलिक, अश्विन कौल और वाजिद खान भी बिग बॉस के घर में रंग जमाते नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...