
Bigg Boss 14 में एक बार फिर से एंट्री लेंगे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
खास बातें
- बिग बॉस 14 का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज
- सिद्धार्थ शुक्ला लेंगे बिग बॉस हाउस में एंट्री
- राहुल वैद्य को देंगे करारा जवाब
सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इस वीकेंड काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. दरअसल, इस 'वीकेंड का वार' में कभी जानी-मानी हस्तियां परफॉर्म करेंगे तो वहीं कंटेस्टेंट को प्रेस के कड़े सवालों के जवाब भी तलाशने होंगे. बिग बॉस 14 के कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. बता दें, इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एंट्री लेंगे. लेकिन इस बार सिद्धार्थ के तीखे तेवर देख घरवालों के भी होश उड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें
Rubina Dilaik से फैन ने पूछा Jasmin Bhasin के बारे में कुछ कहें तो बिग बॉस 14 विनर का यूं आया जवाब
सिद्धार्थ शुक्ला ने स्वैग के साथ पूल में लगाई छलांग, एक्टर के शर्टलेस अवतार पर फैन्स ने यूं दिया रिएक्शन... देखें Video
बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतकर घर पहुंची रुबीना दिलैक तो पति ने दिया सरप्राइज, एक्ट्रेस बोलीं- बता तो देते
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 Video) का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को सिद्धार्थ शुक्ला राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को करारा जवाब देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिद्धार्थ राहुल से पूछते हैं, 'ऐसी कौन सी विनर क्वालिटी तेरे में है, जो अभिनव में नहीं है?' जिस पर राहुल कहते हैं कि मैंने क्या तीर मारे हैं, ये मैं कैसे बता सकता हूं!
जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) राहलु वैद्य (Rahul Vaidya) को करारा जवाब देते हुए कहते हैं, "खुद ही नहीं बता सकता कि तूने क्या तीर मारे हैं? तो तू उससे क्यों पूछ रहा है?" बिग बॉस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, कलर्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.