गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया एक लंबा पोस्ट.
'बिग बॉस' का नया सीजन काफी दिलचस्प सेलेब्रिटी और कॉमनर कंटेस्टेंट के साथ शुरू हो चुका है. लेकिन इस नए सीजन ने कई पुराने कंटेस्टंटों को उनके दिन याद दिला दिए हैं और इसमें सबसे ज्यादा किसी को याद आई है तो वह हैं 'बिग बॉस' के सीजन 7 की विजेता गौहर खान. रविवार को सलमान खान ने अपने अनोखे अंदाज में घरवालों को इस घर में अलगे 100 से ज्यादा दिनों के लिए बंद कर दिया और पहले ही दिन घर वाले रोते, बिलखते और झगड़ते भी नजर आ गए. ऐसे में सीजन 7 की विजेता गौहर को अपना पूरा सफर याद आ गया. गौहर को बिग बॉस के इस सफर में बने अपने एक्स बॉयफ्रेंड कुशल टंडन की भी याद आ गई.
यह भी पढ़ें: इन जोड़ों को 'बिग बॉस' के घर में हुआ प्यार, पर बाहर आने के बाद हो गई तकरार
यह भी पढ़ें: गौहर खान ने एक्स बॉयफ्रेंड कुशल टंडन को कहा 'हैप्पी बर्थडे', तो कुशल बोले, 'शुक्रिया खाला'
इस शो में एक-दूसरे के करीब आने वाले गौहर खान और टीवी एक्टर कुशल टंडन पूरे शो में एक दूसरे के साथ खड़े नजर आए, लेकिन शो से बाहर आने के कुछ समय बाद यह जोड़ी टूट गई. ऐसे में गौहर ने कुशल का भी थैंक्यू कहते हुए लिखा, 'इस पूरे सफर में मेरे लिए हमेशा खड़े रहने के लिए शुक्रिया कुशल टंडन. आप मेरे लिए अकेले ही खड़े थे...' गौहर के इस मैसेज को कुशल टंडन ने लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 10: कुशल टंडन को नहीं पसंद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड गौहर खान की दोस्त बानी, ट्विटर पर किया शेयर
बता दें कि गौहर खान, जहां 'बिग बॉस' के बाद म्यूजिक एलबम और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं तो वहीं कुशल टंडन इन दिनों टीवी सीरियल 'बेहद' में लीड रोल निभाते दिख रहे हैं.
VIDEO: SPOTLIGHT: जुड़वा 2 के कलाकारों से ख़ास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement