KBC Written Update: इस कंटेस्टेंट ने दृढ़ निश्चय से पाया इस समस्या से छुटकारा, बिग बी ने यूं की तारीफ

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के पिछले एपिसोड में  'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर बाल्टन, पंजाब के अभिषेक झा को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.

KBC Written Update: इस कंटेस्टेंट ने दृढ़ निश्चय से पाया इस समस्या से छुटकारा, बिग बी ने यूं की तारीफ

Kaun Banega Crorepati: अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने 25 लाख के सवाल पर क्विट कर दिया

नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के पिछले एपिसोड में  'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर बाल्टन, पंजाब के अभिषेक झा को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. अभिषेक झा (Abhishek Jha) बचपन में हकलाने की समस्या से गुजरे, हालांकि इस आदत को उन्होंने अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.

अभिषेक झा ने 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' से समाज को संदेश दिया कि कभी व्यक्ति को आसामाजिक नहीं होना चाहिये. लोगों से बात करने पर आपका मस्तिष्क खुलता है. अभिषेक झा से अमिताभ बच्चन भी काफी प्रेरित हुए और उन्होंने अभिषेक की जमकर तारीफ भी की.

प्रश्न- इनमें से कौनसा मुहावरा किसी की खुशी में बाधा डालने के लिए किया जाता है.

उत्तर- कबाब में हड्डी 

प्रश्न- इनमें से कौनसी वस्तु दुनाली यानी दो नली वाले प्रकार में भी उपलब्ध होती है.

उत्तर-बंदूक

प्रश्न- इनमें से कौनसा शब्द फुटबॉल के खेल से संबंधित नही है.

उत्तर- ड्रैग फ्लिक

प्रश्न- मई 2019 में गठित, नए केन्द्रीय मंत्रिमंडल के एकमात्र कैबिनेट मंत्री कौन हैं, जिनका जन्म भारत की स्वतंत्रता से पहले हुआ था.

उत्तर- राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan)

प्रश्न- भारत में जन्मे इनमें से कौनसे लेखक का असली मध्य नाम 'आर्थर' है.

उत्तर- जॉर्ज ऑरवेल

प्रश्न- विश्व भ्रमण करने वाले पहले सौर ऊर्जा चलित विमान का नाम क्या था, जिसने 2016 में अपनी उड़ान पूरी की थी.

उत्तर- सोलर इम्पल्स 2 (Solar  Impulse 2)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने इस सवाल पर क्विट कर दिया और उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' से 25 लाख रुपए जीते.