आमिर खान की फिल्म '3 इंडियट्स' तो आपको याद ही होगी. फिल्म में आमिर का किरदार फुंसुख वांगड़ू लदाख के रहने वाले सोनम वांगचुक पर आधारित था, जो हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कौन बनेगा करोड़पति खेलते नजर आए. पेशे से इंजीनियर और शिक्षक सोनम 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपने साथी सेवांग के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर भाग लेने पहुंचे. उन्होंने इस कार्यक्रम में लद्दाखी, फ्रेंच व पंजाबी में अमिताभ बच्चन की फिल्मों के डॉयलाग बोलकर दर्शकों का मनोरंजन किया.
पढ़ें: 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर मुंबई लौटे अमिताभ बच्चन, साथ दिखीं नातिन नव्या और पोती आराध्या
@Wangchuk66 aur @SrBachchan ke saath banega #KBC ke manch par Filmy maahaul, kal raat 9 baje. pic.twitter.com/quXGFQsskW
— Sony TV (@SonyTV) October 12, 2017
पढ़ें: लोग समझते थे टीचर, असल में हैं प्यून; पढ़ें KBC-9 में 25 लाख जीतने वाले योगेश शर्मा का कहानी
एपिसोड में सोनम वांगचुक बताते हैं कि उन्होंने एसईसीएमओएल की पहल और लद्दाख के पाठ्यक्रम को कैसे शुरू किया. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनका स्कूल पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलता है और खुद छात्र इसे मैनेज करते हैं. सोनम वांगचुक ने बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दर्शकों को दिया कि हमें नौकरी देने वाला बनना चाहिए. उनका मानना है कि कुछ नया करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement