Kumkum Bhagya की 'प्राची' बन गईं शेफ, लॉकडाउन में आजमाया था कुकिंग में हाथ

'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' की प्राची यानी मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) बन गईं शेफ, लॉकडाउन में बनानी सीखी ये नई डिश.

Kumkum Bhagya की 'प्राची' बन गईं शेफ, लॉकडाउन में आजमाया था कुकिंग में हाथ

'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' की मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) बन गईं शेफ

खास बातें

  • 'कुमकुम भाग्य' की प्राची बन गईं सेफ
  • लॉकडाउन में सीखी थी कुकिंग
  • अब ऑनलाइन ले रही हैं क्लास
नई दिल्ली:

जी टीवी का पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' अपनी दिलचस्प कहानी और किरदारों के स्वाभाविक अभिनय के साथ दर्शकों का पसंदीदा बन गया है, जिनमें अभि (शब्बीर अहलूवालिया), प्रज्ञा (सृति झा), रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) जैसे किरदार शामिल हैं. लॉकडाउन के बाद यह शो कुछ दिलचस्प नए ट्विस्ट के साथ वापस लौटा है, जिसमें दर्शकों को कई रोमांचक चीजें देखने को मिल रही हैं. इस शो में कुछ नए किरदारों और कई दिलचस्प मोड़ के साथ-साथ रणबीर (Krishna Kaul) और प्राची के वेडिंग ड्रामा ने भी दर्शकों को बांधे रखा. कृष्णा और मुग्धा लगातार इस शो की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन अब लगता है कि बीते कुछ दिनों से मुग्धा को कुछ खाली वक्त मिल रहा है, और वो इसका बढ़िया इस्तेमाल भी कर रही हैं.

इस एक्ट्रेस ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कुछ लजीज खाना बनाना सीखा है और अब 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' की शूटिंग दोबारा शुरू होने के बाद भी उनका यह शौक जारी है. अब मुग्धा चापेकर एक बार फिर शेफ बन गई हैं. वो अपने खाली वक्त में नई-नई डिशेज में हाथ आजमा रही हैं. असल में वो ऑनलाइन क्लासेज भी कर रही हैं और नए व्यंजन बनाना सीख रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) ने कहती हैं, "मुझे नए-नए व्यंजन बनाना बहुत अच्छा लगता है और लॉकडाउन के दौरान मैंने जाना कि मुझे कुकिंग कितनी पसंद है. 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग शुरू करने के बाद मुझे खाना बनाने का वक्त नहीं मिलता था. हालांकि पिछले कुछ दिनों में मुझे कुछ खाली वक्त मिल रहा है और इसलिए मैंने मेडिटरेनियन फूड बनाना सीखना शुरू किया है. मुझे हमेशा से उनके व्यंजन बहुत आकर्षित करते रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर मुझे हुम्मस, पिटा ब्रेड, फलाफल जैसी टेस्टी डिशेज़ बहुत पसंद हैं. इसलिए मैं अपने खाली वक्त में इन्हें बनाना सीख रही हूं. मैं जल्द ही इसे बनाऊंगी और मैं उम्मीद करती हूं कि यह उतना ही स्वादिष्ट बनेगा जिस तरह वो लोग बनाते हैं."