
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) का छलका दर्द
खास बातें
- रूबीना दिलाइक का छलका दर्द
- बताया- नवंबर में होने वाला था तलाक
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों काफी कुछ चल रहा है. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स अपने रिश्तों को लेकर जद्दोजहद कर रह हैं. वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने अपने दिल में दफन एक राज खोल दिया है. जिसके बाद हर कोई हैरान है. दरअसल, बिग बॉस 14 में पति-पत्नी की जोड़ी यानी रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन दोनों ने बिग बॉस 14 में एंट्री इसलिए ली, क्योंकि नवंबर में दोनों का तलाक होने वाला था.
यह भी पढ़ें
अभिनव शुक्ला को लेकर Rahul Vaidya और Rubina Dilaik में छिड़ी जंग, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट्स- देखें Video
Bigg Boss 14: एजाज ने घर से बाहर आते ही रुबिना पर निकाला गुस्सा, बोले- सलमान सर ने साफ कर दिया कि...
Salman Khan से थिएटर मालिकों ने की थी Eid पर Radhe रिलीज करने की मांग, अब भाईजान बोले- Sorry...
हालांकि, वह अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते थे. रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने अपने दिल में छुपा दर्द जनता के सामने रखते हुए कहा, "मेरा और अभिवन का कारण बिग बॉस (Bigg Boss) करने का यह था कि हमने एक-दूसरे को नबंवर तक का समय दिया था, क्योंकि हम तलाक लेने वाले थे. अगर यहां दोनों साथ नहीं आते तो शायद हम साथ नहीं रह पाते." रूबीना दिलाइक अपने दिल की बात बताते हुए फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं.
वहीं, अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की आंखों में भी आंसू भर आते हैं. रूबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव के इस वीडियो को क्लर्स के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें, शो में इन दिनों जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) और रूबीना के बीच तकरार भी देखी जा रही है. जिसको लेकर फैन्स काफी नाराज है. क्योंकि, फैन्स को रूबीना और जैस्मीन की बॉन्डिंग शो में काफी पसंद आ रही थी.