किड्स रियलिटी शो में सलमान खान
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. सलमान और कैटरीना दोनों ही इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. वे टीवी शो पर जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में वे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के किड्स रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट पर पहुंचे. उन्होंने वहां बच्चों की शानदार परफॉर्मेंस देखी. लेकिन उन्होंने इस शो में ऐसा खुलासा कर दिया, जिसे जानकर उनके फैन्स के चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाएगी और उन्हें अपने बचपन की याद आ जाएगी.
QUIZ: गोविंदा की लाइफ से जुड़े इन 5 सवालों से क्या वाकिफ हैं आप?
शो पर आकाश मित्रा की परफॉर्मेंस के बाद आकाश की टांग खींचने के लिए सुपर जजों ने उससे पूछा कि क्या वह अब भी बिस्तर गीला करता है, तो सलमान खान उसके समर्थन में बोल पड़े और उन्होंने कहा कि वे 9 साल की उम्र तक बिस्तर गीला किया करते थे. हालांकि सिर्फ आकाश का सपोर्ट करने के लिए सलमान ने बचपन के इस रहस्य के बारे में बताया.
जब इस शो में शाहरुख खान ने लगाया 'हर हर महादेव' का जयकारा
सलमान खान के फैन आकाश ने माइकल जैक्सन के टच के साथ 'पांडे जी सीटी' गाने पर डांस किया था. परफॉर्मेंस के बाद आकाश ने सलमान से उनका बॉडीगार्ड बनने की रिक्वेस्ट की जिसे सलमान ने मान लिया. सलमान को बच्चों से बहुत प्यार है और वे शो पर भी इसी वजह से आए थे. दोनों ही सुपरस्टार बच्चों की परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस्ड थे.
Video:बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की 'धड़क' का पहला शेड्यूल पूरा, सामने आई तस्वीर
सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया, "सुपर जज आकाश की टांग खींचने की कोशिश कर रहे थे और जब सलमान खान उसके समर्थन में आए, तो उन्होंने अपने बचपन का एक रहस्य बताया जिसके बारे में कोई नहीं जानता था. जब सलमान खान खुशी से उसे अपने कंधे पर उठाने के लिए तैयार हो गए तो आकाश काफी उत्साहित हो गया था. यह उसके लिए सपना सच होने की तरह था." ये शो वीकेंड पर आता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement