हिना खान-रवि दुबे को मात देकर 'खतरों के खिलाड़ी-8' के विजेता बने शांतनु महेश्वरी

फिनाले के लिए ‘गोलमाल अगेन’ की टीम आई हुई थी. अजय देवगन, श्रेयस तलपडे, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और तब्बू आए हुए थे. ‘गोलमाल अगेन’ को रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है.

हिना खान-रवि दुबे को मात देकर 'खतरों के खिलाड़ी-8' के विजेता बने शांतनु महेश्वरी

खास बातें

  • शांतनु को एक बार भी नहीं मिला फियर फंदा
  • शांतनु महेश्वरी को 20 लाख रु. और जीप की कम्पस गाड़ी जीत में मिली
  • आखिरी मुकाबला शांतनु माहेश्वरी और हिना खान में था
नई दिल्‍ली:

खतरों के खिलाड़ी-8 को इसका विजेता मिल गया है. इस सीजन को डांसर-कोरियोग्राफर शांतनु माहेश्वरी ने जीता है. शांतनु माहेश्वरी का 'खतरों के खिलाड़ी-8: पेन इन स्पेन' में वे शुरू से ही छाए रहे. एक-दो मौकों को छोड़ दे खतरों के खिलाड़ी का कोई भी कंटेस्टेंट उनके आसपास भी नजर नहीं आया था. फाइनल में उनका मुकाबला टीवी के चर्चित स्टार रवि दुबे और हिना खान से हुआ. लेकिन हमेशा की तरह शांतनु ने यहां भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और सबको हराकर खतरों के खिलाड़ी की विजेता की ट्रॉफी थामी.


फिनाले के लिए ‘गोलमाल अगेन’ की टीम आई हुई थी. अजय देवगन, श्रेयस तलपडे, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और तब्बू आए हुए थे. ‘गोलमाल अगेन’ को रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है.
इस तरह खतरों के खिलाड़ी का विजेता घोषित करने के साथ ही रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म का प्रमोशन करने का मौका भी मिल गया. शांतनु महेश्वरी को 20 लाख रु. और जीप की कम्पस गाड़ी जीत में मिली. रवि दुबे स्टंट को सही से नहीं कर पाए थे और बाहर हो गए थे. आखिरी मुकाबला शांतनु माहेश्वरी और हिना खान में था.

 VIDEO: टीम 'जुड़वां-2' से खास मुलाकात...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com