सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के वीडियो ने मचाया धमाल
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों अपनी फिल्म 'पटाखा' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे सुपरहिट किरदारों में नजर आने वाले सुनील ग्रोवर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' में भी काफी दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी दो बहनों की हैं जो आपस में जमकर लड़ती हैं और फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. हाल ही में सुनील ग्रोवर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए म्यूजिक रियलिटी शो 'दिल है हिंदुस्तानी 2 (Dil Hai Hindustani 2)' में पहुंचे थे. शो के जज सुनिधि चौहान, बादशाह और हिमेश रेशमिया के साथ उन्होंने जमकर मस्ती की.
सपना चौधरी ने 'सुपर स्टार' सॉन्ग से मचाया धमाल, 23 लाख बार देखा जा चुका Video
सुनील ग्रोवर का इस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनील ग्रोवर 'दिल है हिंदुस्तानी 2' के सेट पर जजों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. इस वीडियो में सुनिधि चौहान 'ओंकारा' फिल्म का 'बीड़ी जलईले' गाना गा रही हैं, और इस गाने पर सुनील ग्रोवर जमकर थिरक रहे हैं. सुनील ग्रोवर के साथ राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा भी हैं. वे भी सुनील ग्रोवर के साथ भरपूर मस्ती कर रही हैं.
Video: बंदरों के आतंक से परेशान नजर आईं अनुपम खेर की मॉम, बोलीं- 'मुझे डरा रहा है मुसटंडा'
वैसे भी इन दिनों सुनील ग्रोवर की पांचों उंगलियां घी में हैं. 'पटाखा' में तो उनका अहम रोल है ही, इसके बाद वे सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' में नजर आएंगे. वैसे भी सुनील ग्रोवर ने 'भारत' के सेट पर सलमान और कैटरीना का दिल जीत लिया. तभी तो सुनील ग्रोवर ने कई वीडियो पोस्ट किए जिसमें कभी सलमान खान उनकी तस्वीर खींचते नजर आए, तो कभी कैटरीना कैफ उनका वीडियो बनाती दिखी. इस तरह वे 'भारत' के सेट पर भी काफी पॉपुलर रहे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement