फिल्मों में फॉरेन की लोकेशन्स तो अक्सर देखने को मिलती हैं, लेकिन टीवी सीरियल्स में ऐसा अक्सर कम ही होता है, जब विदेश में जाकर शूटिंग की जाए. लेकिन अपने सीरियल्स में लारजर देन लाइफ कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए प्रसिद्ध एकता कपूर एक बार फिर अपने सीरियल में विदेश दिखाने वाली हैं. जी हां, एकता कपूर के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की पूरी टीम बुडापेस्ट में शूटिंग के लिए निकल पड़ी है. दिलचस्प है कि शूटिंग के लिए रवाना हुई इस फिल्म की टीम के साथ सीरियल के दोनों लीड एक्टर यानी दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल अपने-अपने रीयल लाइफ पार्टनरों को भी साथ लेकर निकले हैं. इस शूटिंग के दौरान करण की पत्नी अंकिता भार्गव और दिव्यांका के पति विवेक दहिया भी उनके साथ हैं. बुडापेस्ट पहुंच कर यह टीम काफी मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: सोनू निगम के बयान पर टकराए 'यह हैं मोहब्बतें' के ऑनस्क्रीन देवर-भाभी
यह पहला मौका नहीं है, जब 'ये हैं मोहब्बतें' की शूटिंग विदेश में जाकर हो रही है. इससे पहले इस सीरियल की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है. यूं तो सीरियल में इशिता और शगुन के बीच काफी चीजों में मतभेद है, लेकिन विदेश में मस्ती कर रहे इन टीवी एक्टर्स को देखकर आप यह अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि सीरियल में यह एक-दूसरे के विरोध में खड़े हैं. सीरियल की शूटिंग के साथ ही वहां चल रही मस्ती के नजारे आप भी देखिए.
यह भी पढ़ें: अपनी मौत की अफवाहों पर दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, 'अरे मैं जिंदा हूं...'
Friends, work and travel... A great mixture!
A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on
A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on
Candid pictures are the most loved ones. Thanks for this one @i.m.abhishekk.
A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on
Freezing but acting cool , lets begin ;) #budapest
A post shared by Abhishek Verma (@i.m.abhishekk) on
A post shared by Abhishek Verma (@i.m.abhishekk) on
A post shared by Mushtaq Shiekh (@mushtaqshiekh) on
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement