
वृशिका मेहता (Vrushika Mehta) का वीडियो वायरल
टीवी का मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) अपने कंटेंट की वजह से खूब सुर्खियों में रहता है. इस शो के कलाकार अपने नए-नए वीडियो से सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते हैं. अब इसी शो की कलाकार वृशिका मेहता (Vrushika Mehta) का एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में वृशिका मेहता (Vrushika Mehta) अपने सिर पर टिफिन रखकर बेली डांस (Belly Dance) करती हुई नजर आ रही हैं. वृशिका मेहता की हाल ही में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में एंट्री हुई है.
यह भी पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नायरा ने बॉक्सर बन की वापसी, सामने खड़ी प्लेयर को मारा जोरदार पंच...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक ने नायरा के लिए गाया 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' तो एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन- देखें Video
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मर जाएगी नायरा तो प्रोड्यूसर बोले- 6 जनवरी यानी कायरा दिवस...
वृशिका मेहता (Vrushika Mehta) ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: "जब आपकी मां टिफिन भेजती हैं तो आप ऐसे ही खुश होते हैं." बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो में वृशिका मेहता डॉक्टर रिद्धिमा की भूमिका में नजर आ रही हैं. उनके किरदार को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं.
सर्दी और गर्मी के बीच फंसीं Mithun Chakraborty की बहू Madalsa Sharma, वायरल हुआ Video
वृशिका मेहता (Vrushika Mehta) इस शो से पहले 'प्यार तूने क्या किया', 'फियर फाइल्स, 'ये है आशिकी', 'ट्विस्ट वाला लव', 'सतरंगी ससुराल' और 'इश्कबाज' जैसे टीवी शो में काम किया है. वहीं बात करें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो की तो इस शो को 2009 में शुरू किया गया था. यह अब तक के सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली सीरियल्स में से एक है. इस सीरियल में हिना खान भी नजर आ चुकी हैं, और इसी की वजह से उन्होंने लोकप्रियता हासिल की थी.