कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए टेनिस खिलाड़ी ने उठाया ऐसा कदम, डिनर डेट पर जाकर फंड इकट्ठा करेंगी

कनाडा की टेनिस खिलाड़ी (Tennis Canada) यूजनी बूचार्ड (Genie Bouchard) ने कोरोनावायरल के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद करने के लिए एक दिलचस्प कदम उठाया है

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए टेनिस खिलाड़ी ने उठाया ऐसा कदम, डिनर डेट पर जाकर फंड इकट्ठा करेंगी

कनाडा की टेनिस खिलाड़ी यूजनी बूचार्ड

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी घर में रहकर परिवार वालों के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. इसके अलावा कई खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी ओर से मदद भी कर रहे हैं. मदद करने के क्रम में कनाडा की टेनिस खिलाड़ी (Tennis Canada) यूजनी बूचार्ड (Genie Bouchard) ने एक दिलचस्प कदम उठाया है. यूजनी बूचार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और उसमें जानकारी देते हुए कहा है कि, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फंड इकठ्ठा करने के लिए चैरिटी करने वाली हैं. वीडियो में उन्होंने कहा है कि जो फैन मेरे साथ डिनर डेट पर जाने के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाएंगे उसके साथ मैं डिनर पर जाऊंगी और जो भी पैसे आएंगे वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चैरिटी में देंगी.

अपने सोशल मीडिया पर बूचार्ड ने लिखा है वह ऑल इन चैलेंज के तहत ऐसा कर रहीं हैं. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार फैन ने बूचार्ड के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए दिल खोलकर बोली लगा रहे हैं, अबतक 16 लाख तक की बोली लग चुकी है. बता दें कि बूचार्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, यूएस ओपन (US open) से विंबलडन तक कोई भी टेनिस मैच का लुत्फ आप उठा सकते हैं, और आने- जाने का जो भी खर्चा है वो आपको नहीं बल्कि ऑल इन चैलेंज की संस्था देगी.

गौतरलब है कि बूचार्ड इस समय 332 रैंकिंग की खिलाड़ी हैं और अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. बूचार्ड साल 2014 में विंबलडन के फाइनल में पहुंची थी तो साथ ही 2014 में ही ऑस्‍ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं थी. 


बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 39,980 पर पहुंच गया है जबकि अब तक 1301 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने रविवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 2644 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 10633 मरीज ठीक को चुके हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. लॉकडाउन के मौजूदा चरण को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है.