
Kim Clijsters दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं (फाइल फोटो)
खास बातें
- 36 वर्ष की हो चुकी हैं किम क्लिसटर्स
- कहा-यह मेरे लिए बड़ी चुनौती की तरह
- दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं
टेनिस के खेल को लेकर बेल्जियम की किम क्लिसटर्स (Kim Clijsters) का जज़्बे गजब का है. दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी क्लिसटर्स 36 साल की उम्र में फिर से कोर्ट पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. किम 2020 में होने वाले डब्ल्यूटीए से टेनिस में वापसी करेंगी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, किम (Kim Clijsters) का मानना है कि वह इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहती हैं और कुछ भी साबित नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती मैं कुछ साबित करना चाहती हूं. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए चुनौती की तरह है."
यह भी पढ़ें
यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले सुमित नागल ने लगाई 16 स्थान की 'छलांग'
Hi guys, I'm excited to finally be able to share this news with you… #wta #2020 pic.twitter.com/tm7jYMEwrH
— Kim Clijsters (@Clijsterskim) September 12, 2019
किम (Kim Clijsters) ने वर्ष 2007 में संन्यास ले लिया था जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं. इसके बाद उन्होंने दो साल बाद 2009 में वापसी की थी और अमेरिकी ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस खिताब अपने नाम किया था. चोट के कारण हालांकि उन्होंने साल 2012 में फिर से संन्यास ले लिया था.
किम क्लिसटर्स का टेनिस रिकॉर्ड
जन्म-8 जून 1983, बेल्जियम
करियर सिंगल्स रिकॉर्ड-523 जीत, 127 हार
करियर खिताब-41 डब्ल्यूटीए, 3 आईटीएफ
सर्वोच्च रैंकिंग- नंबर वन रहीं
ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब-चार (ऑस्ट्रेलियन ओपन 2011, यूएस ओपन 2005, 2009, 2010)
ग्रैंडस्लैम डबल्स खिताब- दो (फ्रेंच ओपन 2003, विंबलडन 2003) (इनपुट: IANS)
वीडियो: टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा से खास बातचीत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)