लिएंडर पेस ने फैन्स से रिटायरमेंट को लेकर मांगी सलाह, तो मिला यह जवाब, देखें Video

भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander paes) ने खुद के रिटारमेंट को लेकर ट्विटर पर बात की है और अपने फैन्स से इस बारे में सलाह भी मांगी.

लिएंडर पेस ने फैन्स से रिटायरमेंट को लेकर मांगी सलाह, तो मिला यह जवाब, देखें Video

लिएंडर पेस ने संन्यास को लेकर फैन्स से मांगी सलाह

खास बातें

  • लिएंडर पेस ने ट्विटर पर फैन्स से की लाइव चैट
  • अपने फैन्स से पेस ने मांगी रिटायरमेंट को लेकर सलाह
  • पेस अपने करियर में 18 ग्रैंडस्‍लैम खिताब जीतने का कमाल कर चुके हैं

भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander paes)ने खुद के रिटारमेंट को लेकर ट्विटर पर बात की है. बता दें कि लिएंडर पेस ने ट्विटर पर फैन्स के साथ लाइव चैट की जिसमें उन्होंने फैन्स के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान पेस ने रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, मेरे लिए आगे खेलने का फैसला काफी रोमांचक होगा. ओलंपिक (Tokyo Olympic) को एक साल के लिए टाल दिया गया है, फ्रेंच ओपन (French Open) अक्टूबर में होना है, तो वहीं विम्बलडन (Wimbledon) को भी टाल दिया गया है. मैं आपसे पूछना चाहूंगा कि क्या मुझे 2021 में खेलना चाहिए, पेस ने कहा कि मुझे आप लोग इस बारे में सलाह दें कि क्या मुझे आगे खेलना जारी रखना चाहिए या नहीं. पेस ने आगे कहा कि इस खेल को लेकर मेरे जूनून के अलावा मेरे खेलने का क्या कारण होना चाहिए.

मुझे इसके लिए प्रेरणा की जरूरत है और इस प्रेरणा के कारण ही मैं हर दिन तीन से चार घंटे का अभ्यास कर रहा हूं और जिम में पसीना बहा रहा हूं. पेस ने आगे ये भी कहा कि वो अपने रिटायरमेंट को लेकर फैसला खेल को दोबारा शुरू होने के बाद करेंगे. आपको बता दें कि लिएंडर पेस के फैन्स ने उनके वीडियो पर कमेंट भी किए और उनको सलाह नहीं लेने की बात भी कही है. 

बता दें कि पिछले साल पेस ने कहा था कि 2020 का साल उनके टेनिस करियर का आखिरी साल होगा. लेकिन कोरोना के कारण हर तरह के खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है जिसके कारण पेस टनिस कोर्ट में नहीं उतर पाए हैं. बता दें कि इस समय लिएंडर पेस (Leander paes) 46 साल के हो गए हैं. लाइव चैट के दौरान फैन्स के सवाल पर पेस ने कहा कि उन्हें बंगाली खाना काफी पसंद है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पेस ने कहा कि ने कहा कि वो पिछले 12 साल से वेजिटेरियन हैं. गौरतलब है कि इस महान टेनिस प्लेयर ने अपने करियर में 18 ग्रैंडस्‍लैम खिताब जीतने का कमाल किया है. वहीं, कोरोनालॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) को लेकर कहा कि अपने करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि वो इतना ज्यादा आराम कर रहे हैं. यह समय आराम करने का है और मैं खूब आराम कर रहा हूं.