लॉकडाउन के बीच नोवाक जोकोविच ने किया अभ्यास, वीडियो हुआ वायरल तो क्लब ने मांगी माफी.. देखें Video

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने टेनिस कोर्ट में जाकर खूब अभ्यास किया

लॉकडाउन के बीच नोवाक जोकोविच ने किया अभ्यास, वीडियो हुआ वायरल तो क्लब ने मांगी माफी.. देखें Video

लॉकडाउन के बीच नोवाक जोकोविच ने टेनिस कोर्ट में जाकर अभ्यास किया

खास बातें

  • स्पेन में लॉकडाउन के बीच नोवाक जोकोविच ने क्लब जाकर किया अभ्यास
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • क्लब को आखिर में मांगनी पड़ी माफी

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने टेनिस कोर्ट में जाकर खूब अभ्यास किया. जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. जिसके बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि आखिर में लॉकडाउन के बीच जोकोविच को कैसे टेनिस का अभ्यास करने के लिए कोर्ट में जा पहुंचे. जब यह वीडियो खूब वायरल हुआ तो पुऐंते रोमानो मारबेला टेनिस क्लब ने माफी मांगते हुए बयान दिया, और सभी से माफ मांगी, क्लब ने कहा कि नियम को ठीक से समझ नहीं पाए थे जिसके कारण जोकोविच को लॉकडाउन के दौरान अपने क्लब में टेनिस का अभ्यास करने की अनुमती दे दी थी. क्लब ने कहा कि उन्हें लगा कि 4 मई से प्रोफेशनल खिलाडियों को क्लब में आकर अभ्यास करने की अनुमती है.

नियम को समझने में गलतमहमी हुई जिसके बाद ही क्लब को खोला गया था. बता दें कि यह बहस तेज हुई तो जोकोविच ने भी सभी फैन्स से लॉकडाउन को पालन करने की अपील की और कहा कि, गलतफहमी के कारण ही वो बाहर अभ्यास करने के लिए निकल पड़े थे. रिपोर्ट्स की मानें तो जोकोविच जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होगा तब तक बाहर जाकर अभ्यास नहीं करने की बात भी की है. इस समय पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बरप रहा है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यही कारण है कि सभी तरह से खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से विंबलडन 2020 (Wimbledon) को एक साल के लिए टाल दिया गया है. गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट इसी साल 29 जून से शुरू होना था. इसके साथ-सात आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (International Tennis Federation) ने कहा है कि COVID-19 से पीड़ित खिलाड़ियों की मदद करने के लिए वह करीब 60 लाख डॉलर की राशि जुटाएगा.