स्पेन के राफेल नडाल और जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई

स्पेन के राफेल नडाल और जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंचने नडाल

खास बातें

  • जॉन मिलमैन को हराकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने नडाल
  • डोमिनिक थीम को करना पड़ा हार का सामना
  • नामोमी ओसाका भी रूसी खिलाड़ी को हराकर पहुंची दूसरे दौर में
न्यूयॉर्क:

राफेड नडाल (Rafael Nadal) और मौजूदा चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open 2019) के दूसरे दौर में जगह बना ली है. तीन बार के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिल्मैन (John Millman) को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित किया. मैच के बाद नडाल ने कहा, 'मैं जीत से बहुत खुश हूं और न्यूयॉर्क में वापस आकर बहुत खुश हूं. पहला मैच हमेशा थोड़ा नया होता है. मैंने कई बार यहां खेला है, लेकिन शुरुआत करना आसान नहीं है. आज सर्विस अच्छी हुई जबकि मेरा बैकहैंड उतना अच्छा नहीं था. मैं बहुत खुश हूं.'

US Open: युवा सुमित नागल ने जीता रोजर फेडरर का दिल, भारतीय खिलाड़ी की यूं की प्रशंसा..

दूसरे दौर में राफेल नडाल का सामना ऑस्ट्रेलिया के थानसी कोकिनाकिस (Thanasi Kokkinakis) से होगा जिसने पहले दौर में बेलारूस के इल्या हवाशका को 6-3, 7-6 (8), 6-7 (4), 6-2 से मात दी. 


सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को दी मात, जोकोविच और फेडरर भी अगले दौर में 

इस बीच महिला एकल वर्ग के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने रूस की एना ब्लिंकोवा (Anna Blinkova) को मात दी. ओसाका ने रूसी खिलाड़ी को 6-4, 6-7 (5), 6-2 से पराजित किया. उनका अगले दौर में पोलैंड की माग्डा लिएन्टे से सामना होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर की बादशाहत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)