सानिया मिर्जा ने किया खुलासा, शोएब मलिक की इन आदतों से है नफरत, VIDEO

सानिया ने कहा कि मैं उस तरह की शख्स हूं, जिसे बात खत्म करने की रहती है, लेकिन शोएब उस तरह के हैं कि "आराम से बात करेंगे". शोएब मोबाइल से चिपके रहते हैं, जबकि मैं ...

सानिया मिर्जा ने किया खुलासा, शोएब मलिक की इन आदतों से है नफरत, VIDEO

सानिया मिर्जा की फाइल फोटो

खास बातें

  • ये पहलू तो पहली बार सामने आए...!
  • सानिया ने खोली शोएब की पोल !
  • जैनब अब्बास के साथ लंबी बातचीत
नई दिल्ली:

साल 2010 में सभी ने देखा था कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) की शादी में कितनी ज्यादा अड़चने आई थीं, लेकिन अब दोनों एक बच्चे के अभिवावक हैं  और चर्चित सेलीब्रिटी कपल्स में से एक हैं. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शोएब (Shoaib Malik) को लेकर यह खुलासा पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास के साथ हाल ही में उनके यूट्यूब चैनल से बातचीत में किया. लॉकडाउन के इस दौर में सानिया (Sania Mirza) ने कई मुद्दों पर जैनब अब्बास के साथ डिटेल से बात की. जैनब अब्बास ने हल्के-फुल्के अंदाज में उनके शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ रिश्ते पर भी बात की. और इस दौरान कुछ ऐसे राज़ खुले, जो पहले कभी सामने नहीं ही आए थे. पति की कौन सी आदतें उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती हैं, पर तब सानिया (Sania Mirza) ने कहा था कि किसी बहस से निपटने के लिए दोनों के ही अपने-अपने तरीके हैं. तब सानिया मिर्जा ने बयां किया था कि शोएब अख्तर खासकर पूरी बहस के दौरान अपने विचारों को सही तरीके से नहीं रख पाते या बयां कर पाते. 

सानिया ने जैनब अब्बास से कहा कि हमारे बीच बातचीत के बाद शोएब बात नहीं करते. खासतौर पर ऐसा बहस के बाद होता है और वह पूरी तरह से शांत बने रहते हैं. मैं उनकी इस आदत में बदलाव देखना उन्हें अपनी तरह बनते देखना पसंद करूंगी. एक सवा के जवाब में सानिया ने कहा कि वह एक अधीर शख्स हैं. और मैं ऐसा अनुमान लगाती हूं कि जिस बात को शोएब सबसे ज्यादा अनिवार्य तौर पर नापसंद करते हैं, वह सानिया मिर्जा है. भारतीय स्टार ने कहा कि शोएब काफी हद तक एक घरेलू शख्स भी हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पति की यह आदत भी बहुत खराब लगती है कि वह बोलती रहती हैं, लेकिन शोएब मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

सानिया ने कहा कि मैं उस तरह की शख्स हूं, जिसे बात खत्म करने की रहती है, लेकिन शोएब उस तरह के हैं कि "आराम से बात करेंगे". शोएब मोबाइल से चिपके रहते हैं, जबकि मैं बात को तुरंत खत्म करने में विश्वास करती हूं और उनकी इस आदत से मुझे नफरत है. मैं ऐसा नहीं कर सकती. 

VIDEO:  काफी  समय पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जब सानिया से यह पूछा गया कि उनकी ऐसी क्या आदते है, जिन्हें शोएब पसंद नहीं करते, पर सानिया ने कहा कि उनमें खासतौर पर धैर्य की कमी है और हो सकता है कि शोएब इसे पसंद न करते हों. सानिया ने कहा कि मैं महसूस करती हूं कि मैं एक अधीर शख्स हूं और मेरा अनुमान है कि शोएब को मेरे में यह न पसंद हो.