
मेदवेदेव का यह खिताब उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाएगा
डेनियल मेदवेदेव ने डोमीनिक थीम को कड़े मुकाबले में हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता. मेदवेदेव ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रविवार को हुए फाइनल में अमेरिकी ओपन चैंपियन और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी थीम को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया.
MEDVEDEV'S THE MAN IN LONDON!
— ATP Tour (@atptour) November 22, 2020
???????? @DaniilMedwed is the 2020 #NittoATPFinals champion pic.twitter.com/B6VtaUKJfr
यह भी पढ़ें
शख्स ने सानिया मिर्जा को टैग कर भतिजी की लॉन टेनिस खेलते हुए फोटो की शेयर तो टेनिस स्टार ने ऐसे किया रिएक्ट
सुशांत सिंह राजपूत ने दोनों हाथों से यूं खेला टेबल टेनिस, एक्टर का पुराना Video देख फैंस भी रह गए हैरान
लॉकडाउन में हार्दिक पांड्या ने भाई कुणाल के साथ बिस्तर पर खेला Table Tennis, वायरल हुआ VIDEO
दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने खिताबी जीत के दौरान दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और नंबर दो रफेल नडाल को भी शिकस्त दी और वह सत्रांत चैंपियनिशप में विश्व रैंकिंग में शीर्ष तीन पर काबिज खिलाड़ियों को हराने वाले पहले खिलाड़ी बने. वह 1990 से किसी भी प्रतियोगिता में शीर्ष तीन खिलाड़ियों को हराने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं.
CHAMPION IN LONDON
— US Open Tennis (@usopen) November 22, 2020
Daniil Medvedev defeats Dominic Thiem to win the season-ending ATP Finals!@DaniilMedwed | #NittoATPFinalspic.twitter.com/0FY6Ky41Dh
रूस के 24 साल के खिलाड़ी ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘यह काफी मायने रखता है. यह दर्शाता है कि जब मैं अच्छा खेल रहा हूं, जब मैं मानसिक, शारीरिक रूप से अच्छा महसूस कर रहा हूं तो मैं क्या करने में सक्षम हूं. इसलिए मुझे पता है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं.बस कुछ और अधिक बार ऐसे नतीजे देने होंगे'
VIDEO: कुछ दिन पहले लिएंडर पेस ने एनडीटीवी से खास बात की थी.