
समांथा स्टोसुर और झांग शुआइ की जोड़ी ने फाइनल मुकाबला 6-3, 6-4 से जीता.
खास बातें
- टिमिया बाबोस और क्रिस्टीना म्लादेनोविच को हराया
- स्टोसुर-शुआई ने फाइनल 6-3, 6-4 से जीता
- महिला वर्ग के फाइनल में क्वितोवा से भिड़ेगी ओसाका
ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और चीन की झांग शुआइ (Sam Stosur and Zhang Shuai) की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच की गत विजेता जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) टेनिस चैंपियनशिप का महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है. स्टोसुर और शुआइ ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया. पहली बार ग्रैंडस्लैम युगल खिताब जीतने वाली शुआइ ने कहा,‘यह मेरे लिये सपना सच होने जैसा है.' गौरतलब है कि स्टोसुर इससे पहले अमेरिका की लीजा रेमंड के साथ 2005 अमेरिकी ओपन और 2006 फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं. उधर, टूर्नामेंट के महिला वर्ग के फाइनल में शनिवार को चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा का मुकाबला ‘जाइंट किलर' नाओमी ओसाका से होगा.
.@zhangshuai121 considered retirement in 2015. @bambamsam30 urged her to keep playing.
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2019
Four years later, they are Grand Slam champions together#AusOpenpic.twitter.com/IP1vtMCgdo
यह भी पढ़ें
शख्स ने सानिया मिर्जा को टैग कर भतिजी की लॉन टेनिस खेलते हुए फोटो की शेयर तो टेनिस स्टार ने ऐसे किया रिएक्ट
सुशांत सिंह राजपूत ने दोनों हाथों से यूं खेला टेबल टेनिस, एक्टर का पुराना Video देख फैंस भी रह गए हैरान
लॉकडाउन में हार्दिक पांड्या ने भाई कुणाल के साथ बिस्तर पर खेला Table Tennis, वायरल हुआ VIDEO
सेरेना क्वार्टर फाइनल में हारीं, मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए इंतजार बढ़ा
दो बार की विम्बलडन चैम्पियन क्वितोवा पिछले 11 मैच एक भी सेट गंवाए बिना जीत चुकी है. वह 2016 के बाद पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलेंगी जब चेक गणराज्य में एक चोर ने उनके हाथ पर चाकू से वार करके घायल कर दिया था . क्वितोवा ने कहा,‘मैंने जो कुछ झेला है , उसके बाद यह और खास हो गया है.'उन्हें हालांकि बखूबी इल्म है कि खिताब की उनकी राह इतनी आसान नहीं है क्योंकि ओसाका आक्रामकता में उनसे कतई उन्नीस नहीं है.
पुरुष डबल्स वर्ग में भारत की चुनौती खत्म, बोपन्ना, लिएंडर पेस की जोड़ियां हारीं
ओसाका फाइनल तक पहुंचने की राह में तीन बार तीन सेट के मुकाबले जीतकर आई है. जापान की इस धुरंधर ने कहा,‘मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल रही हूं और अधिकांश मैच तीन सेट के रहे. यह इच्छाशक्ति का मुकाबला होगा.'दोनों के बीच यह पहला ही मुकाबला होगा. क्वितोवा के कोच जिरि वानेक ने कहा,‘ओसाका और क्वितोवा दोनों विनर्स लगाती हैं. तकनीकी रूप से नहीं लेकिन आक्रामक तेवरों के मामले में यह जबर्दस्त मुकाबला होगा. दोनों कोर्ट पर तेजतर्रार खेल दिखाती हैं.'दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप के चौथे दौर में बाहर होने के बाद इस मुकाबले से महिला टेनिस की बादशाहत भी तय होगी. दोनों में से कोई भी पहले कभी शीर्ष पर नहीं पहुंचा है. ओसाका फिलहाल चौथे नंबर पर है.
जापान की खिलाड़ी ओसाका नंबर वन के ताज को लेकर उत्साहित है लेकिन उसका लक्ष्य फिलहाल यह खिताब जीतना है. उन्होंने कहा ,‘मेरे लिये यह बहुत बड़ी बात है. क्वार्टर फाइनल के बाद मेरा यह सबसे बड़ा लक्ष्य था लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य यह टूर्नामेंट जीतना है. रैंकिंग उसके बाद आती है.'अमेरिकी ओपन चैम्पियन ओसाका अगर जीत जाती है तो वह 23 बार की ग्रैंडस्लैम सेरेना विलियम्स के अलावा पिछले नौ साल में लगातार दो खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी होंगी. किम क्लाइटजर्स ने 2010 अमेरिकी ओपन और 2011 ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था. (इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: सेरेना विलियम्स ने बहन वीनस को हराया, जीता 23वां ग्रैंडस्लैम