रोजर फेडरर ने विराट कोहली को दी चुनौती, वीडियो शेयर करके बोले- ऐसा करके दिखाओ..VIDEO

टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को अकेले ट्रेनिंग करने की चुनौती दे डाली.

रोजर फेडरर ने विराट कोहली को दी चुनौती, वीडियो शेयर करके बोले- ऐसा करके दिखाओ..VIDEO

रोजर फेडरर ने विराट कोहली को दिया चैलेंज

खास बातें

  • रोजर फेडरर ने विराट कोहली को दिया अकेले ट्रेनिंग करने का चैलेंज
  • सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके कोहली को दी चुनौती
  • रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को भी किया वीडियो में टैग

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी घर पर रहकर ही जो भी कुछ बन पा रहा है अपने खेल की प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को अकेले ट्रेनिंग करने की चुनौती दे डाली. फेडरर ने कोहली को जो काम दिया है उसमें उन्हें अकेले ट्रेनिंग करके वीडियो शेयर करना होगा. जिसके बाद रोजर कुछ जरूरी सलाह भी उनके साथ शेयर करेंगे. फेडरर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, यह एक अहम सोलो ड्रिल है, देखते हैं आपके पास कौन सी है. वीडियो में रोजर फेडरर दीवार पर बेहद ही तेजी के साथ गेंद को लगातार मार रहे हैं. इस वीडियो में फेडरर बेहद ही आसानी के साथ खुद को नियंत्रण रखकर गेंद को गिरने नहीं देते हैं. फेडरर ने वीडियो शेयकर कर कोहली के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी टैग किया है.  

राफेल नडाल को भी फेडरर ने ऐसा करने की चुनौती दी है. अब देखना है कि कोहली इस चुनौती को स्वीकार करके कब सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हैं. बता दें कि COVID-19 के कारण टोक्‍यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics), फ्रेंच ओपन सहित विंबलडन (Wimbledon) जैसे टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है.  

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं तो वहीं 82 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया एक नजर आ रही है. इसके अलावा बात करें भारत की तो बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के ऐेसे मामले जिनमें इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4,643 है, 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है