सानिया मिर्जा का छलका दर्द, बोलीं- पति खराब खेलता है तो इसकी वजह हमें समझा जाता है..

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana ) के साथ यू-ट्यूब शो डबल ट्रबल में खास बयान देकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है

सानिया मिर्जा का छलका दर्द, बोलीं- पति खराब खेलता है तो इसकी वजह हमें समझा जाता है..

सानिया मिर्जा ने जोरू का गुलाम वाले ट्वीट पर दी अपनी राय

खास बातें

  • सानिया मिर्जा ने ट्रोल करने वालों पर साधा निशाना
  • यू-ट्यूब शो डबल ट्रबल में खुलकर की इस बारे में बात
  • जोरू का गुलाम वाले ट्वीट पर दिया अपना रिएक्शन

टेनिस की दिग्गज महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana ) के साथ यू-ट्यूब शो डबल ट्रबल में खास बयान देकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. शो में सानिय ने खासकर क्रिकेटर पति शोएब मलिक को लेकर बात की. सानिया ने कहा कि जब हमारे पति परफॉर्मेंस नहीं कर पाते हैं तो इसकी वजह हमें समझा जाता है. सानिया ने कहा कि यदि हम अपने क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम जाते हैं और यदि मैच में शोएब परफॉर्मेंस नहीं कर पाता है तो इसका कारण हमें समझा जाएगा. लोग यह कहने लगते हैं कि वाइफ के स्टेडियम में आने के कारण मलिक का ध्यान भटका और जल्दी आउट हो गए है.

सानिया ने शो में कहा कि जब महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) के फाइनल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी वाइफ एलिसा हेली (Alyssa Healy) का मैच देखने आए थे तो सभी ने उस बात की सराहना की थी तो वहीं यदि हम ऐसा करते तो हमारी आलोचना होती. बता दें कि महिला वर्ल्डकप के फाइनल के दौरान जब स्टार्क ने वाइफ का मैच देखने का फैसला किया था तो सानिया ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर कोई सबकॉन्टिनेंट के खिलाड़ी ऐसा करते तो उसे 'जुरू का गुलाम' कहा जाता. इसी बात को लेकर स्मृति मंधाना ने अपने शो में सानिया से बात की. सानिया ने कहा कि जब मिचेल स्टार्क ने ऐसा फैसला किया था तो मैं और अनुष्का शर्मा ने इस बारे में बात की थी. सानिया ने कहा कि हमारे यहां सिर्फ यही समझा जाता है कि महिला केवल राह भटका  सकती है वह खिलाड़ी की ताकत नहीं बन सकती है.

यह धारणा बनी हुई है. हालांकि मैंने वह ट्वीट मजाक में किया था लेकिन यह मुद्दा यकीनन गंभीर है. सानिया ने कहा कि लोगों की मानसिकता है कि यदि किसी खिलाड़ी की वाइफ या गर्लफ्रेंड टूर्नामेंट के दौरान उसके साथ रहे तो खिलाड़ी डिनर पर जाएंगे और अपना पूरा ध्यान खेल पर नहीं लगाएंगे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी बात को लेकर मैं अनुष्का ने काफी देर तक बात की थी.  सानिया ने काग कि जब स्टार्क अपनी वाइफ के मैच के देखने के लिए गया तो हर किसी ने उसकी तारीफ की और यदि शोएब मेरा मैच देखने जाते तो लोग उसो यकीनन जोरू का गुलाम कहते.