कोविड-19 की वजह से गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में लोगों का आना हुआ कम

गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में पर्यटकों का आना एक बार फिर शुरु हो गया है. कोरोना महामारी के कारण प्रतिबंधों के बीच यहां लोगों का बंद हो गया था.

कोविड-19 की वजह से गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में लोगों का आना हुआ कम

कोविड-19 की वजह से गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में लोगों का आना हुआ कम

गुजरात:

गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में पर्यटकों का आना एक बार फिर शुरु हो गया है. कोरोना महामारी के कारण प्रतिबंधों के बीच यहां लोगों का बंद हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों का आना शुरु हो गया है. हालांकि, हर साल की तुलना में इस साल सापुतारा हिल स्टेशन में लोगों की भीड़ कम दिख रही है. नासिक के एक आगंतुक हेतल मकवाना कहते हैं, "मैं हर साल यहां आता हूं. कोविड-19 के कारण यहां लोगों की भीड़ पिछले वर्षों की तुलना में बहुत कम है.

बता दें कि यह गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन है. सापुतारा सह्याद्रि पर्वतमाला के बीच करीब 1000 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक शांत और मनोरम हिल स्टेशन है. सापुतारा हिल स्टेशन डांग जिले के जंगली क्षेत्र में स्थित है. यह हिल स्टेशन मानसून फेस्टिवल के लिए परफेक्ट माना जाता है. इसमें आप नायाब कुदरती नजारों के साथ-साथ मनोहारी गीत-संगीत, लोक संस्कृति और एडवेंचर एक्टिविटी का भी पूरा आनंद ले सकते हैं. इनका बंदोबस्त गुजरात टूरिज्म द्वारा किया जाता है.

यह भी पढ़ें- 

Hill Stations in India: स्नोफॉल का मजा लेने के लिए भारत के इन हिल स्टेशन पर जरूर जाएं

मसूरी से बेहतर जगह है धनोल्टी, Photos और Video में खुद ही देखें इस हिल स्टेशन की खूबसूरती

इंडिया के इन 2 शहरों में सबसे ज्यादा लोग जाते हैं छुट्टियां मनाने

हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

छोड़ो शिमला, नैनीताल... इस बार लवासा के लिए हो जाओ तैयार