अब तेजी से बुक होगी आपकी रेल टिकट, IRCTC में आने वाले हैं ये नए फीचर्स

IRCTC मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में ,है जिससे तेजी और आसानी से टिकट बुकिंग कराना सुनिश्चित हो सके और पैसेंजर्स अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान कर सकें.

अब तेजी से बुक होगी आपकी रेल टिकट, IRCTC में आने वाले हैं ये नए फीचर्स

नई सुविधाओं के साथ आएगी IRCTC की वेबसाइट और ऐप

खास बातें

  • नई वेबसाइट में आसानी से लॉग-इन और नैविगेशन की सुविधा भी होगी.
  • टिकट बुकिंग के समय 'टाइम आउट' होने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  • देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे.
नई दिल्ली:

अब रेलवे लोगों को गुड न्यूज देने जा रहा है. वो जल्द ही नई वेबसाइट और एेंड्रॉयड मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाला है. अब यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. जैसे साइट हैंग हो जाया करती है इसके आने के बाद इस दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा. नई वेबसाइट में आसान लॉग-इन और नैविगेशन सुविधा होगी. साथ ही अब टिकट बुकिंग के समय 'टाइम आउट' होने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पढ़ें- सस्ता हो सकता है रेलवे टिकट, अगर बैंक मान जाएं रेलमंत्री की ये बात​
 

irctc

होगी ये सुविधाएं:
* नए फीचर्स के तहत पैसेंजर्स को कनफर्म टिकट उपलब्ध होने की तारीख बताई जाएगी ताकि वे आसानी से अपनी यात्रा प्लान करें.

पढ़ें- ट्रेन की टिकट बुक करें.. महज चंद मिनटों में....

* यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे.
* इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की मदद से शामिल किया जाएगा ताकि यात्रियों को सैटलाइट के इस्तेमाल से ट्रेन की वास्तवकि लोकेशन बताई जा सके.

पढ़ें- आखिर क्यों IRCTC ने दी सफाई, बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर नहीं लगी है कोई रोक​
 
ticklemyphone

यात्री नहीं पहुंचा तो भेजा जाएगा मैसेज
यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे. उन्हें देरी की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com