उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों का वर्ष 2021 का प्रथम सत्र 16 फरवरी को आहूत किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. राज्य सरकार द्वारा देर शाम जारी एक बयान के मुताबिक, मंत्रिपरिषद ने ‘उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति-2021‘ को मंजूरी प्रदान कर दी है. यह नीति अधिसूचना की तिथि से पांच वर्ष तक अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई नई नीति/संशोधन किए जाने तक लागू रहेगी.
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, मौलाना कल्बे सादिक़, केशूभाई पटेल और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को भी मरणोपरांत पद्म भूषण देने का ऐलान हुआ है.
योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य के बंटवारे (की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि वह बंटवारे में नहीं एकजुटता में भरोसा रखते हैं.आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के पूर्वी हिस्से और बुंदेलखंड के विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है
प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बताया कि कैसे वह आक्रांताओं के इतिहास के चिन्हों को मिटाने वाली इस मुहिम का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि जब इस ऐतिहासिक भूल को सुधारा गया तो वह वहां मौजूद थे.
‘जय श्री राम’ के नारे लगने के बाद ममता बनर्जी के सभा को संबोधित करने से इनकार के बारे में एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा, ‘‘हम किसी को भी बोलने के लिए मजबूर नहीं कर रहे, लेकिन यदि कोई जय श्री राम कहता है तो इसमें बुरा लगने जैसा कुछ नहीं है.’’
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, "भारत की आजादी के संघर्ष में सुभाष चंद्र बोस का अहम रोल है. उनकी मौत अब तक एक रहस्य क्यों है? आखिरकार पंडित नेहरू ने कोई जांच क्यों नहीं कराई? उनकी मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए. नेताजी की लोकप्रियता के आगे पंडित नेहरू कहीं टिकते नहीं थे."
वाराणसी (Varanasi) में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएस पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों किसान (Farmers) एमएसपी और कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध करते हुए सड़कों पर निकले. वे दिल्ली (Delhi) जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया. इस पर उन्होंने धरना दिया. आरएस पटेल के मुताबिक यह सभी किसान चंदौली जिले से निकलकर दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया. इस पर किसान प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचे. वे वहां अपना ज्ञापन देना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया.
UP Corona Cases : उत्तर प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमित 7082 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 123673 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 27099309 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
हैकरों ने धमकी दी है कि अगर रकम नहीं दी गई तो वे पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. यह मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है. पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
किडनैपर्स ने 22 जनवरी तक 70 लाख ना देने पर परिवार वालों को गौरव के हत्या की धमकी दी थी. इस हाई प्रोफाइल किडनैपिंग से पिछले 3 दिन से उत्तर प्रदेश पुलिस में हड़कंप मचा था. यूपी एसटीएफ की नोएडा टीम ने किडनैपर्स के चंगुल से गौरव को सकुशल छुड़वाया. 3-4 लोग हिरासत में लिए गए.
लूट के वक्त ये तीनों पुलिसवाले वर्दी में थे. घटना 20 जनवरी की है. महराजगंज के दो सर्राफा व्यापारी जेवरात और कैश लेकर बस से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे. इन्हें रास्ते मे पुलिस की वर्दी पहने तीन लोगों ने छानबीन के नाम से बस से उतारा और ऑटो से अगवा कर ले गए. वे सर्राफा व्यापारियों से 35 लाख का सोना, चांदी और कैश लूटकर फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार, जमीनी रंजिश (Property dispute)के कारण यह हत्या की गई है एसपी कासगंज मनोज सोनकर ने कहा, 'तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस टीम ने जिस तरह से बेहद कम समय में इस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया, इसके लिए उसको पुरस्कृत किया जा रहा है.'
उन्होंने कहा, "साल 2020 हम सभी के लिए COVID-19 के कारण कठिन रहा है. छात्र स्कूल नहीं आ रहे थे और इस वजह से उन्होंने फीस जमा नहीं किया है. हम वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऑनलाइन छात्रों को पढ़ा रहे हैं. छात्रों द्वारा फीस जमा नहीं किए जाने की वजह से हमें सैलरी मिलने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. यदि छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें फीस जमा कराना होगा."
यूपी (UP) के सहारनपुर (Saharanpur) में बजरंग दल (Bajarang Dal) के लोगों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए सरकारी बस अड्डे पर बने एक टॉयलेट काम्प्लेक्स (Toilet Complex) पर धावा बोला और उसे ढहा दिया. उनका कहना था कि यह मंदिर की दीवार से सटा हुआ है. हालांकि करीब 40 साल पुराना यह शौचालय मंदिर की दीवार से कुछ फ़ीट दूर बना है. मंदिर और शौचालय के बीच एक पतली गली भी है. बस अड्डा होने की वजह से यहां बड़ी तादाद में मुसाफिर आते हैं इसलिए हाल ही में पुराने शौचालय को आधुनिक शक्ल दी गई थी.
कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने मंगलवार को सभापति को पत्र लिखकर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के बीच सावरकर का चित्र लगाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों का अपमान है. सिंह ने पत्र में कहा कि ‘‘वीर सावरकर जी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज के विरुद्ध अंग्रेजों से मिलकर युद्ध किया था.'
Uttar Pradesh Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से चार और मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 376 नये मरीज पाये गये हैं. राज्य में अब कोविड-19 (COVID-19) से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,584 पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,97,238 हो गई है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज (Web Series) 'तांडव' (Tandav) को लेकर सरकार पर हाय तौबा मचाने का आरोप लगाते हुए इसे “छोटी” वेब सीरीज करार दिया.
सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने मंगलवार को सुलतानपुर की अमहट जेल से रिहा होने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya nath) ने अघोषित ‘आपत्तिकाल’ कर रखा है, ये कांग्रेस से भी आगे हैं और हर किसी का आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर (Saharanpur) में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल (Lav Agrawal) के भाई अंकुर अग्रवाल की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. पिलखनी इलाके में उनका शव मिला. शव के पास से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुई. मामले में प्रथम द्रष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. अंकुर अग्रवाल का शव जिला अस्पताल ले जाया गया है. जिले के सभी राजनीतिक दलों के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए हैं.
यूपी (UP) के महोबा में एक 16 साल की लड़की को उससे छेड़खानी करने वाले तीन शोहदों ने गैंग रेप (Gang Rape) के बाद फांसी पर लटका दिया. तीनों लड़कों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में लड़की की मां ने यह आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों लड़कों को गैंग रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. महोबा में खूबसूरत बेला सागर के किनारे एक पेड़ पर बच्ची की लाश लटकती मिली. वह 16 जनवरी को दोपहर में घर से बाज़ार सामान लेने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी.