विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 10, 2021

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत, 699 नये संक्रमित मिले

शनिवार को कुल 1.38 लाख से ज्‍यादा नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक 2.53 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Read Time: 4 mins
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत, 699 नये संक्रमित मिले
राज्‍य में इस समय 11,134 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) से 13 और मौतों के बाद अब तक मरने वाले संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 8,495 हो गई है, जबकि 699 नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्‍या 5,93,171 पहुंच गई है. रविवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 699 नये संक्रमित मिले, जबकि 769 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा गया. अब तक 5,73,542 कोरोना संक्रमित स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार राज्‍य में इस समय 11,134 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है.

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 18,645 नए केस दर्ज, 200 से ज्यादा की मौत

शनिवार को कुल 1.38 लाख से ज्‍यादा नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक 2.53 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर लखनऊ में दो, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, मुरादाबाद मुज़फ़्फरनगर, खीरी, महराजगंज, फतेहपुर और बांदा आदि जिलों में एक-एक संक्रमितों की मौत हुई है और इसी अवधि में लखनऊ में सर्वाधिक 165, मेरठ में 49 और वाराणसी में 30 संक्रमित पाये गये हैं.

Advertisement

Video: वैक्सीन ट्रायल में मजदूर की मौत, सरकार ने हड़बड़ी में कमेटी बना सौंपी रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;