
प्रतीकात्मक चित्र
एसटीएफ की टीम ने हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र से सोमवार को एक ट्रक से 185 किलो चरस बरामद की है. इस चरस की कीमत करीब दो करोड़ रुपये होने का अनुमान है. एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि एक युवक भाग निकलने में सफल रहा. यह ट्रक नेपाल बॉर्डर के महराजगंज से आ रहा था.
यह भी पढ़ें
नेपाल के रास्ते बिहार लाई जा रही थी चरस, कीमत 8.70 करोड़ रुपये
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि चरस की अवैध तस्करी की सूचना एसटीएफ को काफी समय से मिल रही थी.
यह भी पढ़ें
हैदराबाद ड्रग्स रैकेट: तेलुगू अभिनेता तानिश अलादी एसआईटी के सामने पेश हुए
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पर एसटीएफ बरेली के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने संडीला के सराय मरुखपुर के पास पुलिया के पास से ट्रक को पकड़ा. ट्रक में ड्राइवर सीट के नीचे से 185 पैकेट बरामद हुए जो चरस निकला. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)