(प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद की एक घटना में नदी पार कर लकड़ी बीनने के लिए एक बच्ची सहित छह महिलाओं से भरी नाव हादसे का शिकार हो गई. गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ क्षेत्र के नया गांव की रोहिणी नदी में बुधवार को नाव पलटने से छह महिलाएं और एक बच्ची पानी में डूब गईं. इनमें तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बचा लिया, वहीं लापता बच्ची व तीन महिलाओं की तलाश पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही है.
गोरखनाथ थाना क्षेत्र स्थित नयागांव के रामपुर इलाके में सुबह 11:30 बजे कुछ महिलाएं नाव पर सवार होकर रोहिणी नदी को पार कर लकड़ी बीनने जा रही थीं.
यह भी पढ़ें : पटना : गंगा में स्नान करने गए एक ही परिवार के 6 लोग डूबे, चार के शव बरामद
बीच में ही नाव नदी में पलट गई, जिससे नाव में सवार छह महिला व एक छह साल की बच्ची पानी में डूबने लगीं. शोर सुन कर वहां मौजूद ग्रामीणों ने तीन महिलाओं को किसी तरह डूबने से बचा लिया, लेकिन अन्य चार का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका है.
VIDEO : पटना नाव हादसा में एसडीआरएफ टीम ने कहा यदि हम गश्त पर होते तो लोगों की जान बचा लेते
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से लापता चारों की तलाश शुरू कर दी. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व नगर विधायक राधे मोहन दास अग्रवाल पहुंचे. गोरखपुर के डीएम ने एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम को बुलवाया. मौके पर पहुंची टीम महिलाओं की तलाश में जुटी है. (इनपुट आईएएनएस से)
Advertisement
Advertisement