परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में पथरी की सर्जरी के दौरान किडनी कथित तौर पर निकाल ली गई.
किडनी रैकेट के संबंध में मुजफ्फरनगर के न्यू मंडी इलाके स्थित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है. अस्पताल में किडनी से पथरी निकालने की सर्जरी के दौरान किडनी चुराने के कथित मामले में एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई. इकबाल (60) के परिवार के सदस्यों की ओर से दी गयी शिकायत के अनुसार, पीड़ित को किडनी से पथरी निकालने के लिए कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉ. विभू गर्ग ने पथरी निकालने की सर्जरी के दौरान उनकी किडनी कथित तौर पर निकाल ली. परिवार के सदस्यों ने दावा किया उन्होंने एक आईस बैग में छिपाकर रखी हुई किडनी भी बरामद कर ली.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कल शाम अस्पताल को सील कर दिया और मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया है. पुलिस ने पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है और निजी अस्पताल के डॉक्टर तथा तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें : बिल को लेकर शव सौंपने से मना नहीं कर सकते अस्पताल : दिल्ली सरकार
VIDEO:रणनीति इंट्रो : क्या निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement