फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक एटीएम से 18 लाख रुपये की कथित चोरी के मामले में ओवरसीज बैंक के एक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे रॉबिन बंसल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 14 लाख रुपये की राशि बरामद की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शामली जिले में स्थित ओवरसीज बैंक के एक एटीएम से चार मार्च को 18 लाख रुपये की चोरी मामले में बंटीखेड़ा गांव के शाखा प्रबंधक के शामिल होने की बात सामने आई थी. इस मामले के अन्य आरोपी चेतन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. बंसल ने चेतन को पासवर्ड बताया और उसे मशीन खोलने की तकनीक भी बताई. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बंटीखेड़ा गांवा शाखा में कथित चार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला भी सामने आया.
नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम में ब्लास्ट करके लूट लिए लाखों रुपये
घटना के बाद से एक बार फिर एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. इससे पहले चोर की वजह एटीएम में लूट की घटनाएं सामने आती रही हैं. इसी साल मार्च के महीने में मध्य प्रदेश के नीमच शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र के महू रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम को काट कर अज्ञात चोरों ने करीब 17 लाख रुपये चुरा लिये थे.
2019 से रात 9 बजे के बाद ATM में नहीं डाला जाएगा कैश, ये है वजह
एसबीआई दशहरा मैदान शाखा के मुख्य प्रबंधक नवीन ओसवाल ने बताया, ‘‘मुझे भी एटीएम में चोरी होने की जानकारी मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो एसबीआई के एटीएम के कैश बॉक्स को काट कर उसमें रखे गए करीब 17 लाख रुपये चोर बीती रात ले गए हैं. छुट्टियों को देखते हुए शुक्रवार को ही यह कैश एटीएम में डाला गया था.’’
एटीएम में पूरी रात बैठे रहे, नहीं कर पाए चोरी
Advertisement
Advertisement