
चार्जशीट में 38 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
खास बातें
- SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
- 38 लोगों को बनाया गया आरोपी
- पांच पर इंस्पेक्टर की हत्या का आरोप
बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Mob Violence)और पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या के मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस की एसआईटी (SIT)ने एक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. बुलंदशहर की कोर्ट सोमवार को चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है. यूपी पुलिस ने कहा कि चार्जशीट में 38 लोगों का नाम लिखा गया है, जिसमें से पांच को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपी बनाया गया है. इनमें हिंसा के कई दिनों बाद गिरफ्तार किए गए प्रशांत नट्ट का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश : इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी संग कार्यक्रम में दिखे BJP नेता, सफाई में कहा- मैं सिर्फ मुख्य अतिथि था
बुलंदशहर हिंसा: आरोपी को जमानत मिलने के बाद शहीद इंस्पेक्टर सुबोध की पत्नी ने कहा- ये लोग एक दिन मुझे भी मार डालेंगे
Bulandshahr Violence: मुख्य आरोपी योगेश राज को कोर्ट ने दी जमानत, हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हुई थी हत्या
पुलिस ने दावा किया है कि इन पांच लोगों ने इंस्पेक्टर सिंह को घेरा था और उनमें से एक ने उन्हें गोली मारी थी. यूपी पुलिस ने बताया कि बजरंग दल के नेता और मामले में प्रमुख आरोपियों में से एक योगेश राज पर दंगे और आगजनी का आरोप लगाया गया है. अगर कोर्ट सोमवार को पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेती है तो मामले का ट्रायल शुरू हो जाएगा.
दरअसल, पिछले साल 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना इलाके में कथित रूप से गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंसा फैल गई थी. गोवंश के अवशेष मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी, पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ पहले से मौजूद थी. पुलिस भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन लोग काफी उग्र थे और उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया. हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई. वहीं गोली लगने से सुमित नाम का एक युवक भी मारा गया था.
बता दें, बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Violence)के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को न सिर्फ गोली मारी गई थी, बल्कि पहले कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था. पुलिस ने 28 दिन बाद इस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले कलुआ उर्फ राजीव को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक कलुआ ने ही सबसे पहले सुबोध कुमार सिंह पर हमला किया था. कलुआ कुल्हाड़ी से पेड़ की टहनी काट सड़क जाम कर रहा था, इंस्पेक्टर ने रोका तो उसने कुल्हाड़ी से उन पर ही हमला कर दिया.
बुलंदशहर मामला: हिंसा फैलाने का मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल गिरफ्तार, बीजेपी यूथ विंग का है सदस्य
VIDEO- 'पोस्टर ब्वॉय' बना बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज